डॉ नरेश विशाल द्वारा किया गया यादव फार्मा एंड मेडिकल स्टोर का उदघाटन

 



आज दिनां


क 15 11 2021 को डॉ नरेश विशाल सर्जन जिला अस्पताल फतेहपुर द्वारा, यादव फार्मा क्लीनिक एंड मेडिकल स्टोर का भव्य उद्धघाटन समारोह औगासी रोड, सिमौर मोड़ के पास, ग़ाज़ीपुर, फतेहपुर में डॉ नरेश विशाल सर्जन जिला अस्पताल फतेहपुर द्वारा किया गया और मुख्य अतिथि के रूप में डॉ नरेश विशाल को आमंत्रित किया गया और डॉ नरेश विशाल द्वारा फीता काटा और  संचालक जितेंद्र यादव ने कहा कि यह मेडिकल स्टोर यादव फार्मा क्लीनिक यहां  आसपास के लोगों को सुविधाएं मुहैया रहेंगी वहीं जिला अस्पताल के सर्जन ने कहा मैं मुख्य अतिथि के रूप में यहां पर उद्घाटन करने आया हूं और इसलिए आया हूं की संचालक को आशीर्वाद दे रहा हूं और निर्देशित कर रहा हूं कि कोई भी गरीब मरीज या असहाय मरीज आएगा तो उसका निशुल्क इलाज यहां पर होगा और जैसे सारी सरकारी सुविधाएं दी जाती है बिल्कुल उसी प्रकार से सभी सुविधाएं दी जाएंगी वही उन्होंने बताया कि यही हमारा लक्ष्य है जिस वजह से मैंने उद्घाटन किया है पर मैं यह आशा करता हूं की संचालक मेरे निर्देशानुसार किसी सभी का सम्भव इलाज करेंगे और किसी का भी नहीं रुकेगा उपचार उद्धघाटन समारोह में  जनता  में खुशी का माहौल रहा वहीं पास पड़ोस के सभी लोगों से बात की गई तो उन लोगों ने भी बताया कि यहां पर ऐसी सुविधाएं मिल जाएंगी जो हम सभी को काफी दूर जाना पड़ता जिसका शुभारंभ डॉक्टर नरेश विशाल द्वारा किया गया  यह सराहनीय कार्य किया जा रहा है अब हम सभी को तत्काल उपचारण हेतु यहां सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी और लोगो की जान बच सकेगी यह काफी सराहनीय कार्य डॉ नरेश विशाल द्वारा किया गया

फतेहपुर संवाददाता राजेश पासवान की रिपोर्ट