माई पावर फाउंडेशन ने कोरोना से लोगो को जागरूक किया और मास्क सेनिटाइजर निःशुल्क बाँटें
एक हाथ मदद की ओर माई पावर फाउंडेशन के तत्वधान में लखनऊ के अगामीर डेवढ़ी मंगलेश्वर महादेव मंदिर के पास एक दिवसीय कोरोना जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम की शुरुवात  माई पावर फाउंडेशन की फाउंडर एंड चेयर पर्सन सुश्री लकी श्रीवास्तव और उनकी पूरी टीम ने पवन कुमार बंसल को मेमन्टो देकर सम्मानित किया। उसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जनता को कोरोना के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया। इस कायर्क्रम में लोगो को निशुल्क मास्क दिया गया और लोगो को निःशुल्क सेनेटाइजर दिया गया। वही इसकी सूचना जब अगामीर डेवढ़ी के चौकी इंचार्ज बृजेश दुबे को हुई तो वो अपने दीवान नामे अली के साथ मौके पर पहुच कर उन्होंने भी इस कार्य को आगे बढ़ाते हुए लोगो को मास्क पहनाया और सेनेटाइजर दिया और लोगो से कोरोना से बचने के उपाय भी बताए। तथा माई पॉवर फाउंडेशन सस्था की अध्यक्षया का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि यह एक सराहनीय कार्य है इसमें सभी को जागरूक करना ज़रूरी है और इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहिए।
माई पावर फाउंडेशन की फाउंडर चेयर पर्सन लकी श्रीवास्तव ने बताया कि पवन कुमार बंसल जी एवं सारे टीम   के सदस्यों के प्रयासों से आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया उनका कहना है  कि कोरोना महामारी ने फिर से अपने पैर पसारना शुरू कर दिया। कोरोना जैसी गंभीर बीमारी को देखते हुए दो गज़ की दूरी मास्क है ज़रूरी एक दिवसीय कोरोना जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस तरह से गरीब असहाय व्यक्तियों के लिए माई पॉवर फाउंडेशन इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है कभी गरीब असहाय बच्चों के एडमिशन का कार्य कभी गरीबो की आंखों की फ्री जांच। बच्चों को कॉपी पेंसिल बॉक्स स्कूल बैग जो बहुत गरीब बच्चे है उनकी फीस आदि देने का कार्यक्रम अक्सर किया जाता रहता है जो कि आज के युग मे कही देखने को नही मिलता। इस कार्यक्रम में सस्था के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे जिसमे सुधा गुप्ता,सारिका निगम,ज्योति श्रीवास्तव, पवन बंसल, प्रांजल श्रीवास्तव, शक्ति श्रीवास्तव, सोनल, पूजा, अनु चतुर्वेदी, सोनल श्रीवास्तव, अनुराग निगम, आशीष श्रीवास्तव, प्रकाश लता श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे और कार्यक्रम का हिस्सा बने।
रिपोर्ट@जनाधिकार मीडिया