-एस आर ए  इंटरटेनमेंट की तरफ से आयोजित हुआ ऑनलाइन कार्यक्रम–

-एस आर ए  इंटरटेनमेंट की तरफ से आयोजित हुआ ऑनलाइन कार्यक्रम–



-समस्त भारत के प्रतिभागियों ने इस स्थिति में घर पर रहकर बहुत ही ज्यादा उत्साहित होकर प्रतिभाग किया–


लखनऊ–मुंबई, 08 अगस्त 2020, कोरोना वायरस से सुरक्षा के मद्देनजर पूरे देश में बीते कुछ महीनों से लॉक डाउन लागू होने के बाद सभी पर इसका बुरा असर पड़ा है, चाहे फिल्म इंडस्ट्रीज हो या राजनीतिक गड़ हो या कारोबारी हो, सभी के काम  थमे हुए हैं शूटिंग से लेकर किसी भी कार्यक्रम को आयोजित करने में अभी लोग इससे पीछे है, इसलिए घरों में रहते हुए ऑनलाइन प्रोग्राम का सिलसिला जारी है, इसी कड़ी में एस आर ए  इंटरटेनमेंट की तरफ से आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे 'आया सावन झूम के' जिसके ऑर्गेनाइजर प्रिया आर्य कंपनी के मैनेजर रोहन शर्मा तथा कंपनी के फाउंडर अंतरिक्ष पांडेय के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम आया सावन झूम के इस लॉकडाउन में आयोजित किया गया, जो समस्त भारत के प्रतिभागियों ने घर पर रहकर बहुत ही ज्यादा उत्साहित होकर प्रतिभाग किया और आज के इस स्थिति में सभी घर पर रहकर आनंदित किया। शो में 7 मेंटर मिसेज नम्रता सोनी, चंद्रकिरण, किरण चौधरी, सत्या शर्मा, काया पांडे, कल्पना कौशल लाल और ज्योति द्विवेदी रही। जज की भूमिका में प्रज्ञा श्री, मुस्कान, उन्नति सिंह ने अपना योगदान दिया। ऑनलाइन पूरे भारत से 70 प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन करवाया, जिन्होंने कार्यक्रम में कई टास्क किया जो पूरे श्रावण मास तक चला, जिसमें से टॉप 3 चुने गए विनर मिसेज अंजू सिन्हा झारखंड से फर्स्ट रनर अप मधु यादव झारखंड रांची तथा सेकंड रनर सुमेधा पांडे रांची झारखंड से हुए, पूरा कार्यक्रम अंतरिक्ष पांडेय फाउंडर आफ एस आर ए के नेतृत्व में संपन्न हुआ।