जगतपुर में निगरानी समिति की बैठक हुई संपन्न ‌ 


 


जगतपुर( रायबरेली) - कोविड-19 महामारी के चलते बचाव के लिए ब्लॉक मुख्यालय पर निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखंड जगतपुर के ग्राम प्रधानों तथा आशा बहू, आंगनबाड़ी, मुख्य सेविकाओं, को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया शनिवार की सुबह यूनिसेफ तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोविड-19 को लेकर बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को संक्रमण से बचाने के लिए निगरानी समिति का गठन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान तथा आशा बहू, आंगनबाड़ी और मुख्य सेविकाओं का चयन किया गया। समित का उद्देश्य बाहर से आए हुए, प्रवासियों तथा ग्रामीणों को कोरोना जैसी महामारी से बचाव के तरीके बताना और नियमित देखभाल करना है। सभी को एक दिवसीय प्रशिक्षण देकर भेजा गया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी राजेश बहादुर सिंह, सहायक विकास अधिकारी कमलेश सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी संजीव गुप्ता, यूनिसेफ से आए विजय सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम प्रधान आशा बहू और आंगनबाड़ी की मुख्य सेविका में आदि लोग उपस्थित रहे।


 


दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर