विद्यालयों को सुंदर एवम आकर्षक बनाते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षण ही एक मात्र उद्देश्य -- आनंद प्रकाश शर्मा


विद्यालयों को सुंदर एवम आकर्षक बनाते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षण ही एक मात्र उद्देश्य -- आनंद प्रकाश शर्मा
--------------------------------------
बछरावा (रायबरेली) - आज हमारे परिषदीय विद्यालय सभी संसाधनों में अन्य मान्यता प्राप्त विद्यलयों से बेहतर है तथा वर्तमान सत्र के प्रारंभ होने के पूर्व पुनः उन्हें और आकर्षक बना लिया जाएगा। इसके लिए सभी प्रधानाध्यापक कल से ही अपने अपने विद्यलयों में जाकर कराए जाने वाले कार्यों की सूची बना लें तथा उन सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समय बद्ध ढंग से पूर्ण करें ।उपरोक्त निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा द्वारा आज विकास क्षेत्र बछरावां के खंड विकास अधिकारी के कार्यालय के सभागार में आयोजित   प्रधानाध्यापकों की बैठक को संबोधित करते हुए दिये गये। उन्होंने स्पष्ट तौर पर सभी प्रधानाध्यापकों से अनुरोध किया कि शासन द्वारा प्राप्त कंपोजिट ग्रांट से सूची के अनुसार सभी विद्यालयों की मरम्मत कराते हुए डबल कोट पुट्टी रंगाई-पुताई वक्षारोपन वायरिंग कक्षा कक्षों में पंखे,श्यामपट्ट एवम शौचालय मरम्मत आदि का कार्य कर लें।तथा समस्त विद्यलयों में एक शिक्षक दो गमले प्राथमिक चिकित्सा किट गैस सिलेंडर अग्नि शमन यंत्र बाल्टी तौलिया फूल एवम तार झाडू चार लकड़ी की कुर्सी  घड़ी मेज पोश 50 डिटाल साबुन दो हार्पिक क्लीनर पाचँ लीटर फिनायल ब्रश रसोइयों के लिए एप्रेन स्टाक पंजिका कृषि यंत्र टाटपट्टी/मैट  प्रधानाध्यापकों के कार्यकाल विवरण की पट्टिका डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की नयी   फ़ोटो  अब्राहिम लिंकन का संदेश निर्धारित फ्लैक्स फ्रेम पर एवम अन्य आवश्यकतानुसार सामग्री अनिवार्य रूप से क्रय कर लें।श्री शर्मा ने कहा की वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए आप सभी अपने-अपने विद्यालय के बच्चों  का ऑन लाइन शिक्षण कार्य पर विशेष ध्यान देते रहें।उन्होंने सभी प्रधान शिक्षकों से आरोग्य सेतु एवम दीक्षा ऐप की पूर्ण जानकारी लेते हुए विस्तृत समीक्षा भी की अंत मे बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी से कहा गया कि आप सभी अपने-अपने विद्यालयों को सुंदर एवम आकर्षक बनाते हुए लर्निंग आउट कम के आधार पर बच्चों की अपेक्षित दक्षताओं को विकसित करते हुए आदर्श शिक्षण कार्य से  अपने विद्यालय को प्रेरक विद्यालय बनाएं एवम स्वयं एक आदर्श प्रस्तुत करें। खंड शिक्षा अधिकारी बछरावां पदम शेखर मौर्य द्वारा शिक्षकों को उच्चाधिकारियों के निर्देशों के साथ-साथ कोरोना महामारी से बचाव के तरीकों से सभी को अवगत कराया ।उक्त बैठक में    जिला स्काउट गाइड संस्था के जनपदीय कोषाध्यक्ष आशुतोष तिवारी उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बछरावां अध्यक्ष एवम जनपदीय कोषाध्यक्ष आशुतोष शुक्ल शैलेन्द्र वर्मा राम रतन लोकतंत्र शुक्ल शैलेन्द्र कुमार राहुल वर्मा अमन शुक्ल प्रशांत मोहन विभा सिंह रामप्रकाश अनिल यादव गायत्री  दीक्षित राम दयाल सुशीला यादव शमा सिंह मुन्नी देवी अर्चना वर्मा चेतना मीरा श्रीवास्तव समेत 44 प्रधानाध्यापक उपस्थित रहें।


अखिलेश कुमार पांडे की रिपोर्ट