उपमहाप्रबंधक के साथ हुई बैठक
नये आये अधिकारी का किया गया स्वागत
माजरी (चंद्रपुर) महाराष्ट्र
वेकोली माजरी क्षेत्र के माजरी ओपन कास्ट /न्यू माजरी यूजी टू ओसी के उपमहाप्रबंधक पद पर क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी श्री *बी के गुप्ता* की नियुक्ति हुई है उन्होंने हाल ही में पदभार संभाला है ।
आज दिनांक 30 मई 2020 को सभी कामगार संघटन और एससी, एसटी, ओबीसी कौंसिल के साथ परिचय बैठक बुलाई गई।
ऑल इंडिया एससी, एसटी, ओबीसी कौंसिल माजरी क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव सुधाकर शंभरकर ने उपमहाप्रबंधक गुप्ता साहब का स्वागत और अभिनंदन किया तथा कौंसिल के उद्देश और कौंसिल के मेमोरेंडम ऑफ असोसिएशन के बारे मे सम्पूर्ण विस्तारित रूप से जानकारी दी गई।
इस परिचय बैठक में कौंसिल के क्षेत्रीय अध्यक्ष किशोरीकान्त चौधरी, सचिव सुधाकर शंभरकर, एनएम यूजी टु ओसी के अध्यक्ष राजेश गुरले, सचिव संजय पोहेकर,सिस्टा संघटन के अध्यक्ष श्यामजीत राम, शिवकांत, शमशेर राम, राष्ट्रीय कोयला खदान मजदूर संघ (इंटक )के यूनिट अध्यक्ष गोपाल राय, अनिल सिंह, वेकोली माजरी उपक्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री अशोक जोशी, न्यू माजरी ओसी तथा न्यू माजरी यूजी टू ओसी के कार्मिक प्रबन्धक श्री स्वामी उपस्थित थे बैठक में कोयला उत्पादन और विविध विषयों पर चर्चा हुई।
देश मे कोरोना वायरस को लेकर बैठक में सोशल डिस्टेन्स का पूरा पालन किया गया।
किशोरीकान्त चौधरी महाराष्ट्र चंद्रपुर