जहानाबाद/बिंदकी/फतेहपुर
उप जिलाधिकारी बिंदकी ने औचक निरीक्षण कर लगाई फटकार
जहानाबाद क्षेत्र में शासन एवं जिला अधिकारी के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही थी शासन का आदेश था की सोमवार बुधवार एवं शनिवार को निर्माण सामग्री बिजली फर्नीचर मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स आज की दुकानें खुलेगी वही रविवार मंगलवार एवं शुक्रवार को ज्वेलरी रेडीमेड कपड़े स्टूडियो एवं जूता-चप्पल चप्पल आदि की दुकानें खुलेगी परंतु काफी समय से देखा जा रहा था की नगर में एक साथ सभी दुकानें खुल रही थी जिससे इतनी अधिक भीड़ हो जाती थी की सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार द्वारा निर्देशित सभी मानकों की धज्जियां उड़ रही थी इसी को लेकर आज उपजिलाधिकारी बिंदकी ने जिलाधिकारी फतेहपुर के द्वारा निर्देशित नियमों की अवहेलना करते हुए दुकान खोलने मास्क ना लगाने मनमाने एवं बेतरतीब तरीके से दुकान लगाने पर उप जिलाधिकारी बिंदकी द्वारा औचक निरीक्षण कर नाराजगी जाहिर की गई।
उप जिलाधिकारी बिंदकी प्रहलाद सिंह करीब दोपहर 1:30 पर आकर लालू गंज तिराहे के समीप अपनी गाड़ी रुकवा दिए क्योंकि मार्ग पर इतना जाम था कि उनकी गाड़ी को मजबूरन वहीं रुकना पड़ा उन्होंने वहीं से फोन करके अधिशासी अधिकारी जहानाबाद कुलवंत सिंह को एवं थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा को बुलाया आनन-फानन में थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा अपने दल बल के साथ मौके पर उपस्थित हुए और अधिशासी अधिकारी कुलवंत सिंह भी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए अपने अधिकारी की भाहै तनी देखकर माजरा समझने में तनिक भी देर नहीं लगी आनन-फानन में कार्यवाही शुरू हुई और नियम के विपरीत खुली दुकानों पर जुर्माना भी किया गया इसी क्रम में कोरोनावायरस की महामारी से बचाव एवं सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पुत्तन शकील एवं सैफी रजा पर ₹5000 ₹5000 का जुर्माना किया गया आरिफ रेडीमेड वालों पर ₹3000 का जुर्माना रामकुमार किराना वाले पर ₹3000 का जुर्माना राजू बर्तन वाले पर 15 सो रुपए नीरज कुमार पर ₹2000 ओंकार बुक डिपो एवं रामगोपाल पर ₹500 का जुर्माना किया गया दुकान में सैनिटाइजर रखने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखने की हिदायत दिए गए और बताया गया कि आगे ऐसी गलती करने पर और अधिक जुर्माना किया जाएगा जयकरण से मास्ट ना लगाने को लेकर ₹200 का जुर्माना वसूला दिया लालू गंज तिराहे पर लगे अतिक्रमण को हटाया गया और मलबे को नगर पंचायत द्वारा जप्त किया गया पुलिस ने भी लगभग 10 लोगों के चालान किए एवं मांस करना लगाने को लेकर ₹1600 का जुर्माना वसूल किया गया इसके बाद उप जिलाधिकारी ने बैंक ऑफ बड़ौदा का भी आकस्मिक निरीक्षण किया और ग्राहक बिना मास्क के शाखा में प्रवेश न करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पूरा ख्याल रखा जाए इसके लिए शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा को उप जिला अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।
कलीम खान जहानाबाद सवांददाता