तो ऐसे सुरक्षित रहेंगे! बैंकों में आने वाले ग्राहक


सोहावल। लाक डाउन के दौरान जनपद में दो से तीन जगह पर लूट व छिनैती की घटनाएं घटी तो अयोध्या पुलिस सक्रिय हो गई ।


सीओ सदर वीरेंद्र विक्रम ने रौनाही थाना क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अंदर बाहर खड़े लोगों से पूछताछ की तथा बिना मतलब खड़े लोगों को वार्निंग देकर छोड़ा। सीओ सदर का कहना है कि अगर रिचेकिंग में कोई भी व्यक्ति बैंक के अंदर बाहर बिना कारण उपस्थित पाया गया तो उस पर मुकदमा लिखवा कर उसको तत्काल जेल भेज दिया जाएगा। सीओ सदर का कहना है कि कुछ लोग बैंक के अंदर व बाहर बैंक के अंदर लेनदेन करने वाले तथा रकम लेकर आने-जाने वालों पर नजर रखते हैं। और बाद में जाल बिछाकर घटना को अंजाम देते हैं।


सीओ सदर वीरेंद्र विक्रम ने लोगों से अपील किया कि किसी अनजान व्यक्ति के बहकावे में ना आए व अपना लेना देना बहुत ही सुरक्षित तरीके से करें।


 त्रिलोकीनाथ