तीन कोरोना पॉज़िटिव  मिलने से मचा हड़कंप कौशाम्बी में जिला प्रशासन हुआ मुस्तैद


 


कौशांबी  
तीन कोरोना पॉज़िटिव  मिलने से मचा हड़कंप कौशाम्बी में जिला प्रशासन हुआ मुस्तैद



👉कॅरोना महामारी और लॉक डाउन के कारण प्रवासी मजदूर कई प्रदेशों से अलग-अलग वाहनों और साइकिल तथा पैदल चलकर पहुंच रहे हैं प्रवासी मजदूरों की पहुंचने की सूचना जिला प्रशासन को दी जाती है जिसमें जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी मजदूरों को सैनिटाइज कर मजदूरों को सेंटरों में भेज दिया जाता है इसी घड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  ककोड़ा स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में मुंबई से 9 लोगों को पैदल चलकर घर पहुंचते 3 प्रवासी मजदूरों का  सैंपल09/05/2020 लेकर क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया प्रवासी मजदूरों की  धीरे-धीरे तबीयत  बिगड़ने लगी तीनों मजदूरों की सूचना जिला प्रशासन को दी गई जिला प्रशासन ने अरविंद कुमार पुत्र केशव लाल निवासी अहमदपुर वह बच्चा लाल पुत्र जोखू निवासी  बघेलापुर जावेद पुत्र फारुख निवासी बमरौली की रिपोर्ट 12/05/2020  की  करोना पॉजिटिव आई जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया तीनों मरीजों को उपचार के लिए प्रयागराज स्थित कोटवा झूंसी में भर्ती कराया गया
👉 बता दें कि कोरोना वायरस के तीन संक्रमित मरीजों के मिलने से डीएम मनीष कुमार वर्मा एवं जस्ती अभिनंदन पुणे तेजी से कवायद डीएम एवं एसपी ने थाना कोखराज एवं थाना मोहम्मदपुर परीक्षा पहुंचकर लाभ डाउन होम क्वॉरेंटाइन की व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत का लिया जायजा डीएम एवं एसपी ने ग्राम पंचायत पैदल भ्रमण कर होम क्वॉरेंटाइन लोगों की चेकिंग कराए और डीएम यम यस पी के निरीक्षक में कोई नहीं मिला नदारद थाना कोखराज के मोहम्मदपुर में पैदा भ्रमण कर डीएम एवं एसपी ने स्थिति का जायजा लिया डीएम एवं एसपी ने प्रभारी थानेदारों को अपने अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमण कर होम क्वॉरेंटाइन लोगों की चेकिंग करते रहने का दिया निर्देश अनुपालन न करने पर सीधे एफ आई आर दर्ज कराने का भी दिया निर्देश।


मक्खन लाल कौशाम्बी सवांददाता