तन्मय शर्मा ने बनाई है ऐसी ड्राइंग जिससे जागरूक होगा हमारा समाज

तन्मय शर्मा ने बनाई है ऐसी ड्राइंग जिससे जागरूक होगा हमारा समाज


लखनऊ
 जहां देश में कोरोना वायरस अपना मुंह फैलाए लोगों को अपना शिकार बना रहा है। वहीं नन्हे बच्चे भी इसके खिलाफ जागरुकता को लेकर घरों में लॉक डाउन है, इसलिए स्कूल तो नहीं जा पाते लेकिन सीनरी वगैरह के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य करते हैं यह ड्राइंग कोरोना वायरस कोविड19 पर  तन्मय शर्मा ने बनाई है।
 जोकि उमेश कुमार आर्य मुख्य प्रबंधकSBI चौक लखनऊ  के पुत्र हैं उन्होंने बनाई है जिसने भी देखी उसने तारीफों के पुल बांध दिए। और सही मामले में यह बच्चे ही हैं जो बड़ों को भी जागरूक करने का कार्य करते यही इनके माध्यम से समाज जागरूकता होगा और सरकार द्वारा दी गई मेडिकल एडवाइजरी का पालन करता रहेगा, और वह दिन दूर नहीं जब कोरोना वायरस को भारत देश छोड़ कर भाग जाना होगा ।क्योंकि कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा और यही अंतर्राष्ट्रीय जनाधिकार मीडिया की भी अपील हैं कि अधिक से अधिक लोग जागरूक हो और ऐसी पिक्चर बनाने के लिए अपने बच्चों को जागरूक करें जिससे समाज में जागरूकता का क्रम बढ़ता रहे और लोग इसकी गिरफ्त में आने से बच जाएं।


 अनुज मौर्य की रिपोर्ट