सिकासा आगरा ने सोशल मीडिया पर चलाया करोना के खिलाफ जनजागरूकता अभियान


सिकासा आगरा ने सोशल मीडिया पर चलाया करोना के खिलाफ जनजागरूकता अभियान



आओ घर पर रहकर पूरा करें अपना फ़र्ज़



उतारें अपने ऊपर से कोरोना वारियर्स का कर्ज "



आगरा। दि इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की सिकासा आगरा द्वारा करोना के खिलाफ जनजागरूकता अभियान के तहत लॉक डाउन के चलते घर बैठे सीए विद्यार्थियों के लिए एक बैस्ट क्वारंटाइन क्वोट् प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया। जिसमे सीए विद्यार्थियों ने घर पर ही रहते हुए बेजोड़ एवं नायाब तरीके से समाज एवं पूरी दुनिया को एक सन्देश दिया। उन्होंने अपने अपने संदेशो को विद्यार्थियों के समूह बनाकर और उन्हें एक साथ जोड़कर एक नायाब सन्देश बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत हमारे पास कई सीए  विद्यार्थी  समूह के सन्देश आये, जिसमे सैजल भाटिया, महक केशवानी, श्रेष्ठ भार्गव, विभूति तुली, ख्याति मल्होत्रा, अक्षित गोयल, दर्शित जगवानी, शिवानी गुप्ता, रिया जैन और वत्सल अग्रवाल के समूह का सन्देश सर्वश्रेष्ठ रहा। इनका सन्देश था  "आओ घर पर रहकर पूरा करें अपना फ़र्ज़, उतारें अपने ऊपर से कोरोना वारियर्स का कर्ज "।


सिकासा आगरा की अध्यक्षा सीए दीपिका मित्तल और आईसीएआई आगरा ब्रांच के अध्यक्ष सीए शरद पालीवाल ने सभी विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और साथ उन्होंने सभी विद्यार्थियों को घर पर रहकर पढाई करने और साथ में कुछ रचनात्मक कार्य करने की सलाह दीं। इस प्रत्योगिता के आयोजन में  सिकासा कमेटी के साक्षी गोयल मुस्कान अग्रवाल , शिवम् अग्रवाल , कपिश अग्रवाल एवं ललित अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।


जारी है जंग कोरोना के संग , जीत जायेंगें हम अगर सब है संग;


रिपोर्ट@नितिन शुक्ला