शौचालय में क्वारंटीन मजदूर दंपति की वायरल तस्वीरों पर बवाल


-मध्यप्रदेश के गुना जिले में मजदूर पति पत्नी को टॉयलेट में किया क्वारेंटाइन, खाना भी वहीं परोसा..



-प्रशासन ने जांच के आदेश दिए, लेकिन मजदूर को ही दोषी बता रहा..


-कांग्रेस पार्टी का तंज, गरीबों के साथ ये कैसा मजाक कर रही प्रदेश सरकार..


लखनऊ, मध्यप्रदेश, 04 मई 2020, मध्यप्रदेश के गुना में एक मजदूर दंपती को स्कूल के टॉयलेट में क्वारेंटाइन करने का मामला सामने आया है, प्रदेश के गुना जिले के राघोगढ़ की टोडरा ग्राम पंचायत में मजदूर पति-पत्नी को स्कूल परिसर में बने टॉयलेट ही में क्वारेंटाइन किया गया, मजदूर दंपती को खाना भी वहीं परोसा गया, 


-तस्वीरें वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में..


जैसे ही फोटो सोशल मीडिया पर वायरस होने लगी जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए, हालांकि स्थानीय प्रशासन ने उन्हें वहां से स्कूल के भवन में शिफ्ट कर दिया है, दरअसल मजदूर दंपति को प्राथमिक शाला के शौचालय में क्वारंटीन करने के बाद उन्हें वहीं भोजन भी परोसा गया। आरोप है कि ऐसा सरपंच और सचिव के इशारे पर किया गया। शर्मशार कर देने वाली घटना की तस्वीरें वायरल होने के बाद प्रशासन की नींद खुली। राघौगढ़ जनपद के सीईओ ने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।


-मजदूर को ही आरोपी बता रहे कलेक्टर..


इधर गुना के कलेक्टर ने कहा है कि मजदूर को बीती रात स्कूल में क्वारंटीन किया गया था। इसके बाद वो शराब पीकर शौचालय में घुस गया। उन्होंने ये भी बताया कि मजदूर की पत्नी ने ही उसे शौचालय में भोजन परोसा।
 राघोगढ़ जनपद सीईओ जितेंद्र सिंह ने कहा मजदूर को स्कूल परिसर में रखा गया था, वहां शराब के नशे में पहुंच गया, उसने वहां भोजन भी किया, इसके साथ उसकी पत्नी भी है, क्वारेंटाइन सेंटर में शराब कहां मिली इसके सवाल पर कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच के लिए अफसरों को कहा गया है, जो भी अफसर दोषी पाए जाते है उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।


-कांग्रेस ने घेरा मुख्यमंत्री शिवराज जी बिल्कुल लज्जा नहीं आती..


जैसे ही शौचालय में खाना खाते मजदूर दंपती की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई वैसे ही कांग्रेस पार्टी ने भाजपा और शिवराज सिंह चौहान को सरकार को आड़े हाथों लेना शुरु कर दिया, कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट किया ,शौचालय में भोजन करने को मजबूर,—सिंधिया के लोकसभा क्षेत्र की तस्वीर: बीजेपी नेता सिंधिया के लोकसभा क्षेत्र गुना की ये तस्वीर है जिसमें गरीब परिवार को शौचालय में क्वारेंटाइन किया गया है, वो जो बात-बात पर सड़क पर उतरते थे, इस बात पर जनता की नज़रों से उतर गये।



पार्टी ने आगे ट्वीट में लिखा है, शिव ‘राज’ में मर गई इंसानियत, शौचालय में भोजन कर रहे पीड़ित: गुना जिले के टोडर ग्राम में मजदूर परिवार को स्कूल के शौचालय में क्वारेंटाइन किया गया है. पति पत्नी शौचालय में खाना खाने को है मजबूर हैं, शिवराज जी, बिल्कुल लज्जा नहीं आती..?’भगवान से थोड़ा-थोड़ा तो डरो।



कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे और ​सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि,’शिवराज जी बेहद शर्मनाक, प्रशासन के द्वारा ऐसा अमानवीय व्यवहार हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. घर आए मज़दूरों को इस प्रकार क्वारंटाइन करने के लिए कौन ज़िम्मेदार है? आपसे अनुरोध है कि जल्द से जल्द दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी