सेवा भारती छावनी महानगर द्वारा आज मुस्तका क्वार्टर आगरा निशुल्क राशन बांटा गया


 


सेवा भारती छावनी महानगर द्वारा आज मुस्तका क्वार्टर आगरा निशुल्क राशन बांटा गयाl



 सेवा भारती छावनी महानगर आगरा द्वारा मुस्ताक क्वार्टर में श्री फूल सिंह सिकरवार जी के निवास पर जरूरतमंदों को 30 राशन कीट मास्क एवं कपड़े के थैले वितरित किए गए l


जिसका शुभारंभ 


डॉक्टर जी एस धर्मेश( राज्यमंत्री)



कार्यक्रम में (श्री महेंद्र मामा जी) का विशेष योगदान रहा l


सेवा भारती महानगर उनको गरीबों के प्रति भावना का सम्मान करती है और उनको इस सेवा का बहुत ही सम्मान प्रदान करती हैl


इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से l


संजय सिंघल, डॉ प्रमोद मिश्रा, अनुज राठी ,अनिल अग्रवाल, ऋषि गुप्ता ,झम्मन सिंह , अशोक शर्मा ,रामबाबू यादव ,आदि की गरिमामय उपस्थिति रही ।


कृष्ण कुमार गोयल आगरा सवांददाता