सीएचसी गेट पर उमड़े मरीज सामाजिक दूरियों की उड़ी धज्जियां
जगतपुर (रायबरेली)
टांघन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गेट के बाहर सीएचसी गेट पर जमकर भीड़ लगी मरीजों की वहीं सामाजिक दूरी की धज्जियां उडी। बुधवार को सीएचसी जगतपुर में गेट के सामने भारी मरीजों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसमें सामाजिक दूरी का ख्याल नहीं रखा गया। जबकि जिम्मेदार मौके पर कोई मौजूद नहीं था परिसर में बैठे डॉक्टर ने उचित नहीं समझा कि मरीजों को सामाजिक दूरी का पालन कराया जाए, जिससे इस महामारी से बचा जा सकता है। जहां सीएससी में देखने से ऐसा प्रतीत होता है, कि यहां पर कोई ऐसा जिम्मेदार डॉक्टर नहीं है। जो आए हुए मरीजों को सामाजिक दूरी का पालन करा सके वही मरीज एक दूसरे के आपस में टकराते नजर आए जिससे कुछ मरीजों को काफी असुविधा झेलनी पड़ी।
दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर