सरकारी गौशाला में जेसीबी से रात्रि में खुदाई कराने पर भड़के मनरेगा मजदूर रुकवाया काम


सरकारी गौशाला में जेसीबी से रात्रि में खुदाई कराने पर भड़के मनरेगा मजदूर रुकवाया काम



लालगंज रायबरेली लालगंज थाना अंतर्गत खजूर गांव में बन रहे गौशाला में रात के समय प्रधान द्वारा जेसीबी से काम कराया जा रहा था मनरेगा मजदूरों को जैसे ही सूचना मिली सभी मजदूर धीरे-धीरे एकत्रित होने लगे थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में मनरेगा मजदूर एकत्रित हो गए और हंगामा करने लगे हंगामा बढ़ता देख किसी ने डायल 112 को सूचना दी थोड़ी ही देर में डायल 112 पहुंची ग्रामीण हंगामा करने लगे और प्रधान को बुलाने की मांग करने लगे कुछ लोगों का मानना है कि गौशाला काम मनरेगा के तहत हो रहा था तो जेसीबी से काम करवाने की जरूरत ही क्या आन पड़ी जबकि गांव में कई सैकड़ा मनरेगा मजदूर घर पर हैं डाउन के समय मजदूर दूसरी जगह कमाने कहां जाएं जबकि गौशाला में बोर्ड भी लग चुका है मजदूरों का कार्य दिवस भी लिखा है और उसमें लागत कितनी आई यह भी लिखा हुआ है जिसकी कुछ दिनों पहले जांच भी हुई और जांच के दौरान ग्रामीणों के कुछ जानवरों का को लाकर गौशाला में बांध दिया गया और जांच पूरी दिखा दी गई जब जांच पूरी दिखा दी गई तो गौशाला का कार्य अधूरा क्यों है और जेसीबी से कार्य क्यों कराया जा रहा है वह भी रात के अंधेरे में ग्रामीणों का कथन है कि इस गौशाला में बड़े बड़े खेल हो रहे हैं और इसका पैसा कुछ जिम्मेदार लोगों द्वारा डकार आ जा रहा है जब गौशाला मनरेगा के तहत बनना था तो उसे उसमें जेसीबी क्यों चलवाई जा रही वह भी रात के समय समय पर कार्य भी पूरा दिखा दिया गया जांच भी करा दी गई और रात में जेसीबी भी चल रही है इसका क्या मतलब है ग्रामीण इसका जवाब मांग रहे हैं मनरेगा मजदूर भुखमरी के कगार पर हैं कि उन्हें काम चाहिए गांव के बगल में काम उनसे नहीं कराया जा रहा है जबकि दूर कटरी क्षेत्र में ले जाकर के मनरेगा का कार्य कराया जा रहा है जहां कई किलोमीटर पैदल लेबरों को जाना पड़ता है ग्रामीणों का कहना है की गौशाला के काम में जो भी लीपापोती की जा रहे हैं उसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और जो भी व्यक्ति दोषी पाए जाएं उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए/


 


सुरेश बहादुर सिंह लालगंज सवांददाता