सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाता सफदरगंज रोड का यह बाजार


सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाता सफदरगंज रोड का यह बाजार


कस्बा दरियाबाद में टिकैतनगर रोड एवं सफदरजंग रोड पर स्थित सभी दुकानों को बंद कराया गया है जबकि अलियाबाद रोड की तरफ सारी दुकान खुली है महोदय आपसे विनम्र निवेदन है महोदय लाकडाउन को ध्यान में रखते हुए तत्काल सभी दुकानों को बंद किया जाए।


 


मोहम्मद कैफ किदवाई की रिपोर्ट