रोजा इफ्तार पार्टी की परंपरा को सिटी मांटेसरी स्कूल ने किया कायम, ऑनलाइन हुआ रोजा इफ्तार


-रोजा इफ्तार पार्टी की परंपरा को सिटी मांटेसरी स्कूल ने किया कायम, ऑनलाइन हुआ रोजा इफ्तार–



-ऑनलाइन रोजा इफ्तार पार्टी में चीफ गेस्ट मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली विशेष तौर से आमंत्रित रहे–



लखनऊ राजेन्द्र नगर ब्रांच ने ऑनलाइन रोजा इफ्तार पार्टी का किया आयोजन, दिखा गंगा जमुनी तहजीब का नजारा–


लखनऊ, 17 मई 2020, सिटी मांटेसरी स्कूल में हर साल रमज़ान के महीने के आखिर में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता रहा है लेकिन इस बार जैसा कि देशभर में लॉक डाउन होने के कारण स्कूल बंद चल रहें है लेकिन उसके बाद भी बच्चों की पढ़ाई सीएमएस में ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है, साथ ही ऑनलाइन रोजा इफ्तार पार्टी का भी विशेष ध्यान रखा गया और सीएमएस द्वारा रोजा इफ्तार कराया गया।
अभी तक जैसा कि देखा गया, सीएमएस स्कूल में लॉक डाउन होने के बाद बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाए जाने का सिलसिला लगातार जारी है, 'गूगल मीट ऐप' के माध्यम से सभी बच्चे और टीचर एक दूसरे से रूबरू होकर एक क्लास की तरह सभी सब्जेक्ट की पढ़ाई ऑनलाइन कराई जा रही है, इसमें सीएमएस की टीचरों को बहुत ही संघर्ष करते हुए इस चुनौती को स्वीकार कर सभी बच्चों को पढ़ाने के इस प्रयास को बखूबी अपनी जिमीदारी का निर्वाहन कर रही है, इसी कड़ी में लॉक डाउन में ऑनलाइन पढ़ाई से गुजरते हुए सेलिब्रेशन के कुछ ऐसे पड़ाव भी आए जिनको सीएमएस स्कूल ने अभिभावकों के साथ ऑनलाइन मनाया, लॉक डाउन के बीच अपने घरों में रहते हुए टीचरों ने बच्चों की मां के साथ मदर्स दे को भी मनाया, बच्चों की मां से मदर्स डे का केक बनवाकर ऑनलाइन केक कटवाकर सेलिब्रेट किया।


-दिखा गंगा जमुनी तहजीब का नजारा..


 सीएमएस स्कूल के इस तरह के कार्यों और अभिभावकों के साथ मेलजोल से सभी ने खूब प्रशंसा की। इसी कड़ी में लखनऊ राजेन्द्र नगर ब्रांच ने राजेन्द्र नगर कैम्पस (1) में  रविवार को रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, सभी अभिभावकों को मोबाइल पर मैसेज और फोन के जरिए आमंत्रित किया गया, शाम 6.30 बजे का वक्त रखकर सभी को ऑनलाइन उपस्थित होने के लिए कहा गया, मोबाइल 'ज़ूम ऐप' के जरिए ऑनलाइन इफ्तार पार्टी की गई। रोजा इफ्तार पार्टी में सभी धर्म के लोगो की शिरकत रही, स्कूल द्वारा बच्चों की मां को हरे दुपट्टे के साथ रोजा इफ्तार में शामिल होने को कहा गया, गंगा जमुनी तहजीब का एक नजारा देखने को मिला।


-चीफ गेस्ट मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली विशेष तौर से आमंत्रित रहे..



रोजा इफ्तार पार्टी में चीफ गेस्ट इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष व ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली विशेष रूप से आमंत्रित रहे, मौलाना की उपस्थिति भी ऑनलाइन सभी के बीच देखने को मिली, अज़ान होने से पहले सभी अभिभावक और टीचर अपने अपने घरों में रोजा इफ्तार करने की सामग्री के साथ बैठे, रोजे से पहले सभी ने देश की तरक्की और कोरोना वायरस के खात्मे कि दुआ की, खजूर से रोजा खोला गया, मौलाना फिरंगी महली ने रोजे से पहले रोजा खोलने की दुआ पढ़ाई और रोजा खोलने की ताकीद की।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी