पुलिसकर्मी ने राशन की कतार में लगी महिलाओं को बेरहमी से पीटा, वीडियो हुआ वायरल


-सभी गरीब महिलाएं राशन के लिए सुबह 5 बजे से कतार में खड़ी हुई थीं..



-पुलिस का बेरहम चेहरा सामने आया, राशन के लिए कतार में लगीं महिलाओं को लाठी से पीटा..



लखनऊनोएडा, 16 मई 2020, कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन के कारण परेशान लोगों की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं, लॉकडाउन के बीच गरीब तबके के लोग बेहद परेशान हैं और उनके हालात बुरे होते जा रहे हैं। लॉकडाउन के चलते इन लोगों के पास कोई काम नहीं है जिसके चलते खाने और रहने तक के लिए इनके पास पैसे नहीं हैं, लॉकडाउन में सरकार ने लोगों को राहत के नाम पर जो राशन दिया है वो भी बेहद कम है। लेकिन इतने ही राशन के लिए गरीब महिलाओं को लाइन लगाकर जद्दोजहद करना पड़ रहा है लेकिन उसके बाद भी उन सभी महिलाओं की पुलिस द्वारा पिटाई की जा रही है, जी हां ऐसा ही मामला सामने आया, शनिवार को नोएडा में यूपी पुलिस का बेरहम चेहरा सामने आया, एक पुलिस वाले ने नोएडा के सेक्टर 19 में राशन के लिए कतार में लगीं महिलाओं को लाठी से पीटा, इस घटना का वीडियो सामने आया है।
बताया जाता है कि राशन के लिए महिलाएं सुबह 5 बजे से क़तार में खड़ी हो गई थीं, राशन के लिए लाइन में खड़ी रहीं सारी महिलाएं गरीब हैं।


महिलाओं को लंबे इंतजार के बाद भी राशन नहीं मिल रहा था, महिलाओं ने राशन बांटने वाले पर अपने लोगों को पहले राशन देने का आरोप लगाया, बस इसी बात पर वहां ड्यूटी कर रहे एक पुलिस कर्मी ने महिलाओं पर डंडा बरसाना शुरू कर दिया।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी