पुलिस टीम को किया गया सम्मानित।

पुलिस टीम को किया गया सम्मानित।


रायबरेली


 कोरोना आपदा के दौरान योद्धा के तौर पर पुलिसकर्मी दिन रात आम लोगों के लिए खड़े हैं, और अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं। साथ ही लॉकडाउन को सख्ती से पालन भी करवा रहे है। पुलिस के इस समर्पण को देखते हुए रामप्राताप सिंह (प्रधानाचार्य इंटर कालेज दुधवन एवं जिलाध्यक्ष भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ रायबरेली )  द्वारा रामपुर कलां गावँ मे अपने आवास पर सरेनी थाना के इंस्पेक्टर एवं  समस्त स्टॉफ, खण्ड विकास अधिकारी  एवं उनका समस्त स्टॉफ तथा चिकित्सको को भी मालार्यपंण करके एवं मास्क देकर सम्मानित किया । रामप्राताप सिंह ने कहा कि पुलिस सही मायने में कोरोना वारियर्स है। उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में चिकित्सक, पुलिस तथा सफाई कर्मी ही हमारे रक्षक है। पूरे समाज को अपने सभी कोरोना वारियर्स पर गर्व है जो अपने परिवार को छोड़ हमारे रक्षा में लगी हुई है। इस दौरान रामपुर कलां गावँ के सभी सम्मानित लोग उपस्तिथि रहे ।।
                    प्रेम चन्द भारती वरिष्ठ
                    संवाददाता रायबरेली