पानी की पाइपलायन को लेकर दोनों परिवार मे हुआ आपस मे झगड़ा
थाना खेरागढ़ के गांव ऑउटगिर मे आज साम 5 pm राजू %चरन लाल और रामखिलाड़ी के परिवार दोनों के बीच मे पानी की पाइपलायन को लेकर दोनों परिवार मे आपस मे झगड़ा होगया और राजू के सिर मे ज्यादा चोट होने के कारण वो बेहोश होगया और गांव के लड़के ही उनको थाने लेकर गये और थाने से उनको हॉस्पिटल के लिए बोल दिया आप पहले इस का इलाज कराओ वो लोग उस को लेकर हॉस्पिटल आये और हॉस्पिटल वाले ने उस मजुरम कागज मांगा उन्होने हमारे पास नहीं है हॉस्पिटल वालो ने कहा मजुरम कागज लाओ जब ड्रिस्टिक हॉस्पिटल लेजाना उन को फिर थाने जाना पड़ा लेकिन थाने से फिर भी उनको खाली हाथ बापस आना पड़ा इस बीच मरीज की हालत गम्भीर हो गयी पुलिस के कागज नहीं टाइम से देने के कारड मरीज की हालत गम्भीर हो गयी फिर बिना कागज के ही मरीज को उस के परिवार वालो के साथ 108 मे आगरा डिस्ट्रिक हॉस्पिटल भेजा गया
रिपोर्ट@फ़ौरन सिंह खेरागढ़