ऑल इंडिया एससी एसटी ओबीसी काउंसिल ने किया पत्रकारों को सम्मानित

 



काउंसिल ने पत्रकारों को किया सम्मानित भुरकुंडा "! ऑल इंडिया एससी एसटी ओबीसी काउंसिल के तत्वाधान में सयाल स्थित अंबेडकर भवन में रविवार को पत्रकारों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया इसमें मुख्य अतिथि पार्षद अर्चना देवी सहित स्वयं उमरी पंचायत के मुखिया सत्येंद्र यादव पंचायत समिति सदस्य वसीम राजा सीसीएल काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष /महासचिव बृज किशोर पासवान और प्रदेश संगठन सचिव रुदल कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे पत्रकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए अतिथि पार्षद अर्चना देवी ने कहा कि करोना के कारण पूरा देश लाकडाउन है लेकिन लाक डाउन और करोना जैसी महामारी के दौरान भी पत्रकारों का कार्य सराहनीय है इसलिए पत्रकारों का सम्मान लाजिमी है अन्य अतिथियों ने कहा कि मुखिया पंचायत समिति सदस्य' वार्ड सदस्य 'सफाई कर्मचारी'; पारा मेडिकल स्टाफ आदि कोरोना योद्धाओं को कोरोना के दौरान किए गए कार्यों की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन किया गया कार्यक्रम में पत्रकारों और उपस्थित लोगों का कमलेश कुमार द्वारा और सुमन कुमार द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग जांच भी की गई कार्यक्रम को सफल बनाने में कौंसिल के कार्यकारी अध्यक्ष शशि दुसाद क्षेत्रीय सचिव कमलेश कुमार क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष आत्माराम रवि विजय प्रसाद रविंद्र तिर्की मोहम्मद शाहनवाज हुसैन अजय पासवान जी एम यूनिट के महेश प्रजापति अखिलेश चौहान पिंटू समाजसेवी वीरेंद्र पासवान महेंद्र आदि विशेष का विशेष योगदान रहा।


 


किशोरी कांत  चौधरी महाराष्ट्र सवांददाता