नशे की हालत में फतेहपुर हॉस्पिटल में कोरोना योद्धाओं से की बदसुलूकी। योगी सरकार के आदेशों की उड़ाई गई धज्जियां


नशे की हालत में फतेहपुर हॉस्पिटल में कोरोना योद्धाओं से की बदसुलूकी। योगी सरकार के आदेशों की उड़ाई गई धज्जियां



योगी सरकार के निर्देशानुसार कोरोना जैसी घातक बीमारी को लेकर मुख्यमंत्री यह आदेश पारित किया था की डॉक्टर तथा स्टाफ से बदतमीजी करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई ताजा मामला फतेहपुर जनपद का है जहां पर तीन से चार अराजक तत्वों ने जिला महिला अस्पताल में  हड़कंप मचा दिया और पूरा वीडियो बनाया जो कि फेसबुक में डाल दिया यह व्यक्ति सूत्रों की माने तो पत्रकार नहीं है जब डॉक्टर ने ऑल स्टाफ ने फार्म एंट्री पूरी करने के लिए कहा वहीं पर यह युवक नशे में और जबरदस्ती आरोप लगाने लगा कि यहां के डॉक्टर उससे पैसा मांग रहे हैं यह खबर जब अंतरराष्ट्रीय जनाधिकार मीडिया के ब्यूरो चीफ और सभी मीडिया पहुंची तो उससे पूछा गया कि आपसे पैसा कौन मांग रहा था वह डॉक्टर कौन है उन्होंने बताया जोकि महिला अस्पताल की सीएमएस का नाम ले रहा था जो आपको वीडियो में  आपको बिल्कुल साफ दिखाई पड़ेगा वह जिस  का नाम ले रहा है उसको वह शक्ल से भी नहीं पहचानता और वही एक लेडीस मरीज को डॉक्टर बता दी है सारी  मीडिया वाले  जब यह हकीकत जानी तो वहां से सारे पत्रकार बंधु वापस हो गए आखिर सवाल यह बनता है जिस तरीके से वीडियो उन्होंने बनाकर वायरल किया है   और एक तरफ सीधे आरोप लगा रहा है कि मुझ से पैसा मांगा जा रहा है सूत्रों की माने तो इस व्यक्ति की पत्नी भी उसको मना कर रही है जो की वायरल वीडियो में देखा जा सकता है जहां एक तरफ पुलिसकर्मी पत्रकार बंधु जिला प्रशासन ऐसी बीमारियों से लगातार स्वास्थ्य विभाग अपने परिवार को न देखकर सेवा कर रहे हैं वही अनावश्यक आरोप लगाना तथा लाडो का उल्लंघन करना सवाल इस बात का खड़ा होता है की जिलाधिकारी योगी सरकार की निर्देश को मानते हुए इन अराजक तत्वों को कार्यवाही की जाएगी कि नहीं क्योंकि यह वह समय है भारत में ऐसी संकट बीमारी से पूरा देश से जूझ रहा हूं और फतेहपुर जिला प्रशासन हमारा जहां अभी तक दो मरीज कोरोना पॉजिटिव मीले जिलाधिकारी और और स्वास्थ्य विभाग फतेहपुर की जनता इसको भुला नहीं पाएगी यहां तक कि सूत्रों के मुताबिक जिलाधिकारी महोदय पुलिस अधीक्षक पूरा स्वास्थ्य विभाग  रोज जगह-जगह निरीक्षण करते हैं जो कि एक काबिले तारीफ है ऐसे मौके पर इस तरह का वीडियो बनाना तथा वायरल करना सभी विभागों पर डॉक्टर और ज्यादातर विभाग को निराश होना पड़ेगा जहां-जहां फतेहपुर की जनता जगह जगह सम्मान कर रही है वही कुछ अराजक तत्वों द्वारा एक के गलत कार्य किया गया जो कि बहुत ही निंदनीय है उस वीडियो में देखिए इन अराजक तत्वों ने लाख डाउन का उल्लंघन और शासन के द्वारा जारीगै कार्ड जारी किए गए निर्देश की खुलेआम धज्जियां उड़ा कर फेस फेसबुक में शेयर कर दिया अब देखिए इसमें जिलाधिकारी आगे क्या कार्रवाई का निर्देश देते हैं         


 जिला संवाददाता तौफ़ीक़ अहमद