मुर्गा चोरी के आरोप में एक SI और दो सिपाही सस्पेंड


बड़ी खबर


 मुर्गा चोरी के आरोप में एक SI और दो सिपाही सस्पेंड


भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भोपाल दक्षिण के पुलिस अधीक्षक श्री साईं कृष्णा ने एक सब इंस्पेक्टर और आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। इन तीनों के खिलाफ मुर्गा चोरी का आरोप है। जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई उनके नाम वाय.एस. मांझी (सब इंस्पेक्टर थाना एमपी नगर), SI मांझी के अधीन कार्यरत मिथिलेश आरक्षक क्रमांक 3165 और हबीबगंज थाने में पदस्थ केतन आरक्षक क्रमांक 2719 है।


रिपोर्ट@मोहम्मद कैफ किदवाई