महापौर संयुक्ता भाटिया ने लिखा  लखनऊ नगर आयुक्त को पत्र। भ्रष्टाचारियों पर की कार्यवाही की मांग 

महापौर संयुक्ता भाटिया ने लिखा  लखनऊ नगर आयुक्त को पत्र। भ्रष्टाचारियों पर की कार्यवाही की मांग


 लखनऊ 



विश्व में फैली कोरोना महामारी के समय एक तरफ जहां समस्त नगर निगम परिवार द्वारा लखनऊ वासियों की सुरक्षा एवं भोजन वितरण आदि व्यवस्था हेतु अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ कुछ कर्मचारी महामारी के दौरान घपला करके हमारे अच्छे प्रयासों पर पानी फेरने का प्रयास कर रहे हैं जानकारी में आया है कि हॉटस्पॉट इलाकों में 50ml सेैनिटाइजर बांटने के लिए लगभग ₹2 प्रति सीसी की दर से मिलने वाली 10000 खालीं शीशी को ₹10 प्रति सीसी की दर से खरीदा गया ।ऐसे कठिन समय से ऐसी सूचना आना अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं । इसी प्रकार से मास्क एवं अन्य उपकरणों में अनियमितता की शिकायतें भी प्राप्त हो रही हैं । वर्तमान  विपत्ति काल में नगर निगम के साथ ही लखनऊ की सम्मानित जनता की सेवा में नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की छवि भी धूमिल हो रही है ।उपरोक्त प्रकरण की तत्काल जांच कराते हुए समस्त तथ्यों एवं रसीद प्रक्रिया से 24 घंटे में अवगत कराएं एवं जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित करें ।इस प्रकार की अनियमितता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी संयुक्ता भाटिया महापौर लखनऊ नगर निगम ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र।


मनीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट