मदर्स डे पर अपनी मांओं से दूर लखनऊ में पुलिसकर्मियों ने गाया गीत, केक काटकर कोरोना को हराने का लिया संकल्प


मदर्स डे पर अपनी मांओं से दूर लखनऊ में पुलिसकर्मियों ने गाया गीत, केक काटकर कोरोना को हराने का लिया संकल्प



-लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर मदर्स डे के उपलक्ष्य में रविवार को महिला थानाध्यक्ष ने केक काटकर जश्न मनाया..



-इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने बॉलीवुड फिल्म का गीत 'तेरी उंगली पकड़ के चला, ममता के आंचल में पला मेरी मां, गीत गाकर अपनी मां को याद किया..



लखनऊ, 10 मई 2020, कोरोना वायरस महामारी के बीच आम जनमानस लॉकडाउन में घरों में रहकर इस महामारी से जंग लड़ रहा है तो वहीं पुलिसकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर अपना फर्ज निभा रहे हैं। रविवार को जहां पूरी दुनिया मदर्स डे मना रही है तो वहीं राजधानी लखनऊ में ड्यूटी के बीच महिला पुलिसकर्मियों ने केक काटकर अपनी मांओं को याद किया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने बॉलीवुड फिल्म का गीत 'तेरी उंगली पकड़ के चला, ममता के आंचल में पला, मेरी मां.. ओ मेरी मां..गाकर अपनी मां को याद किया। इस दौरान सभी ने कोरोना को हराने का संकल्प लिया।
मदर्स डे पर ये सेलेब्रेशन राजधानी लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर मनाया गया। इंस्पेक्टर महिला थाना शारदा चौधरी की अगुवाई में केक काटा गया। उन्होंने सभी को मदर्स डे की बधाई दी। महिला थाना प्रभारी ने पहले महिला पुलिसकर्मियों के हाथों को सैनिटाइज करवाया फिर केक काटा। इसके बाद सभी पुलिसकर्मियों ने केक खाया।
ये तस्वीर लखनऊ के हजरतगंज चौराहे की है। यहां मदर्स डे पर महिला पुलिसकर्मियों के हाथों को पहले सैनिटाइज करवाया गया, फिर केक काटा। इसके बाद सभी पुलिसकर्मियों ने केक खाया। महिला थाना प्रभारी ड्यूटी के साथ मां का भी फर्ज निभाजी नजर आईं। इंस्पेक्टर शारदा चौधरी का कहना है कि आज महिला पुलिस मदर्स डे पर कोरोना वायरस की वजह घर नहीं जा पाई। इसलिए आज कोरोना वायरस की जंग जीतने के लिए का संकल्प लिया है।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी