लॉक डाउन-4 में अनुमति मिलने पर सैलून और पार्लर खुले, पीपीई किट पहनकर कर रहे हेयर कटिंग


-सैलून मालिकों ने जिला प्रशासन के इस फैसले पर जिला मजिस्ट्रेट को शुक्रिया कहा–



-सैलून में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए सभी कर्मचारी पीपीई किट पहनते हैं या अपने को पूरी तरह से कवर रखते हैं, कुर्सियों के इस्तेमाल के बाद उन्हें सैनेटाइज किया जाता है–




लखनऊ, 23 मई 2020, लखनऊ में नाई की दुकानें और सैलून-पार्लर फिर से खुल गए हैं, लॉकडाउन 4.0 में छूट मिलने के बाद सैलून संचालकों को भी अपनी शॉप खोलने की अनुमति प्रशासन ने दे दी है। इसके बाद शहर में सैलून सेंटर शुरू हो गए हैं, अब लॉकडाउन में शर्तों के पालना के साथ ही सैलून सेंटर संचालित होना शुरू हो गए। शहर में सैलून संचालक द्वारा पीपीई किट, हाथ में ग्लब्स और सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए हेयर कटिंग व अन्य कार्य किए जा रहे हैं। सैलून मालिकों ने जिला प्रशासन के इस फैसले पर जिला मजिस्ट्रेट को शुक्रिया कहा है। सैलून मालिकों ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सारी गाइडलाइनों का पालन हो रहा है। बिना मास्क के किसी ग्राहकों को सैलून में घूसने नहीं दिया जा रहा है। यही नहीं सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रख कस्टमर को नंबर आने पर ही दुकान आने की अनुमति दी जाती है। 


सैलून में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हैं। सभी कर्मचारी पीपीई किट पहनते हैं या अपने को पूरी तरह से कवर रखते हैं। सैलून में कुर्सियों के इस्तेमाल के बाद उन्हें सैनेटाइज किया जाता है। 


आपको बता दें कि लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने व्यापार संगठनों के साथ बैठक के बाद नए दिशा निर्देश जारी किए थे कि 21 मई से सैलून या पार्लर सिर्फ हेयर कटिंग के लिए खोले जा सकेंगे। डीएम ने कहा था कि सैलून या पार्लर सिर्फ हेयर कटिंग के लिए खोले जा सकेंगे। एक समय एक ग्राहक ही प्रवेश कर सकेगा। हेयर कटिंग करने वाले को हेड कवर, मास्क, दस्ताने और फेस शील्ड का प्रयोग अनिवार्य होगा। एक ग्राहक के बाद सेवा देने वाले बदल दिए जाएंगे। यहां भी रजिस्टर बनेगा। प्रवेश करने वाले का नाम, पता, मोबाइल नम्बर दर्ज करना होगा। बिना मास्क प्रवेश नहीं मिलेगा।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी