लखनऊ रेलवे स्टेशन के बाहर बैठे मजदूरों पर सैनिटाइजर का छिड़काव, नगर निगम ने की कार्रवाई


-गरीब मजदूरों के साथ ये अमानवीय व्यवहार अधिकारियों की मौजदूगी में किया गया..


-घटना का वीडियो सामने आया जिसमें साफ देखा गया कि कितनी निर्दयता के साथ मजदूरों के समूह में बैठे एक बच्चे पर कैसे सैनिटाइजर स्प्रे किया गया..


लखनऊ। लखनऊन निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है, यहां मजदूरों पर सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया, कुछ गरीब मजदूर लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर बैठे थे तभी उनको सैनिटाइजर से नहला दिया गया, गरीब मजदूरों के साथ ये अमानवीय व्यवहार अधिकारियों की मौजदूगी में किया गया, सभी मजदूर गुजरात से ट्रेन के जरिए लखनऊ पहुंचे थे I
 
इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कितनी निर्दयता के साथ मजदूरों के समूह में बैठे एक बच्चे पर सैनिटाइजर स्प्रे किया जा रहा है, इसके साथ ही उनके पास पड़े अनाज पर भी कैमिकल का छिड़काव कर उसे बर्बाद कर दिया गया l
 
नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि मजदूरों पर सैनिटाइजेशन के मामले में नगर निगम ने कार्रवाई की है l आउटसोर्सिंग के दो लोगों को मशीन ऑपरेटर और सुपरवाइजर को काम मे लापरवाही के चलते हटाया गया है, इसके साथ ही नगर निगम ने खुले में गाड़ियों के सैनिटाइजेशन न करने के निर्देश दिए हैं, किसी भी गाड़ी का सैनिटाइजेशन सिर्फ गैराज में होगा, इसके अलावा सैनिटाइजेशन टीम के साथ अब एक सेनेटरी इंस्पेक्टर भी जाएगा।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी