सभी 14 कोरोना संक्रमित कैसरबाग सब्जी मंडी के हैं, कैसरबाग सब्जी मंडी में पहले ही एक दर्जन आढ़ती कोरोना संक्रमित मिले थे.
-अकेले कैसरबाग कोतवाली क्षेत्र में अब तक 70 से ज़्यादा पॉजिटिव केस मिले हैं..
लखनऊ, 13 मई 2020, राजधानी लखनऊ में बुधवार को फिर कोरोना वायरस का विस्फोट हुआ, राजधानी में आज कोरोना पॉजिटिव के कुल 14 नए केस मिले हैं, जिसमें से एक केस रिपीट पॉजिटिव है, लखनऊ के कैसरबाग सब्जी मंडी नया कोरोना हब के रूप में उभरा है, सभी 14 कोरोना संक्रमित कैसरबाग सब्जी मंडी के हैं, कैसरबाग सब्जी मंडी में पहले ही एक दर्जन आढ़ती कोरोना संक्रमित मिले थे, अकेले कैसरबाग कोतवाली क्षेत्र में अब तक 70 से ज़्यादा पॉजिटिव केस मिले हैं, घसियारी मंडी, नजरबाग, फूलबाग, नजीराबाद, खंदारी बाजार और कैसरबाग सब्जी मंडी में अब तक सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं।
बता दें बीते दिन मंगलवार को चार नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। चार नए मरीजों में दो कैसरबाग सब्जी मंडी के हैं। एक मरीज शुभम टॉकिज के पीछे मोटर पार्टस विक्रेता में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं खदरा में गुर्दा की गंभीर बीमारी से जूझ रहे युवक भी संक्रमित पाया गया है। उसे पीजीआई में भर्ती कराया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने अमीनाबाद दवा मंडी को दो दिनों 13 व 14 मई के लिए पूरी तरह बंद कर दिया है।
-राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर..
राजधानी में इससे पहले 24 अप्रैल को 19 मरीज मिले थे। तब से कोरोना मरीजों का आंकड़ा ईकाई में रहा। बुधवार को सबसे ज्यादा 13 मरीज कैसरबाग सब्जी मंडी के हैं। जबकि एक मजदूर भी संक्रमण की चपेट में आ गया है। ये राजधानी का पहला मजदूर है जो कोरोना पॉजिटिव मिला है।
कैसरबाग में कोरोना का प्रकोप थम नहीं रहा है। तीन मई से कैसरबाग सब्जी मंडी के लोग कोरोना की जद में आ रहे हैं। कैसरबाग में सात महिला व युवती में संक्रमण का पता चला है। जबकि छह पुरुषों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों से 1524 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। सभी नमूनों की जांच हो गई। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक 60 साल से अधिक उम्र के मरीजों को केजीएमयू में भर्ती कराया गया है। इससे कम उम्र के लोगों को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मजदूर में संक्रमण से स्वास्थ्य विभाग की उड़ी नींद..मजदूर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि से स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है। अफसरों का दावा है कि ये बस की यात्रा कर लखनऊ में दाखिल हुआ है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम मजदूर के संपर्क में आने वालों का पता लगाने की कोशिश में है। अफसरों का कहना है कि मजदूर में कोरोना के सामान्य से लक्षण प्रतीत हो रहे हैं। उसी आधार पर जांच कराई गई। जिस बस से मरीज ने सफर किया उसका भी पता लगाया जा रहा है।
राजधानी में अब तक 276 संक्रमित..
राजधानी में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 276 हो गई है, अब तक राजधानी में 211 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं, लखनऊ में कुल एक्टिव केस की संख्या 64 है, मारवाड़ी गली, भूसा मंडी ,गन्ने वाली गली, गोलागंज और हैदर मिर्जा रोड में भी संक्रमण फैलने का खतरा है, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे इलाके में 11 हज़ार लोगों से सम्पर्क कर उन्हें जागरूक किया है।
यूपी में अब तक 82 की मौत..
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में हापुड़ और मेरठ जिले में कोविड-19 संक्रमित दो और लोगों की मौत हो गई, हालांकि प्रदेश में सबसे ज्यादा 24 मौतें आगरा में हुई हैं, उसके बाद मेरठ में 14, मुरादाबाद में सात, कानपुर नगर में छह, फिरोजाबाद और मथुरा में चार-चार, अलीगढ़ में तीन, गाजियाबाद, झांसी और गौतम बुद्ध नगर में दो-दो तथा हापुड़, ललितपुर, प्रयागराज, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, कानपुर देहात, अमरोहा, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर, लखनऊ, वाराणसी और श्रावस्ती में एक-एक शख्स की मृत्यु हुई है।
रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी