लखनऊ में कोरोना ब्लास्ट, नर्स की भतीजी समेत 10 प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव


-क्वीनमेरी में तैनात निशातगंज निवासी कोरोना संक्रमित नर्स की 18 वर्षीय भतीजी भी कोरोना पॉजिटिव– 



-आलमबाग बस स्टैंड के पास क्वॉरंटीन प्रवासी कामगारों की लगातार जांच कराई जा रही नौ लोग मिले संक्रमित–


लखनऊ, 19 मई 2020, उत्तर प्रदेश की राजधानी में लगातार वायरस का प्रसार बढ़ रहा है। आम व्यक्‍त‍ि के साथ-साथ मेड‍िकल स्टाफ भी लगातार संक्रमण की चपेट में आ रहा है। वहीं, दूसरी ओर अन्य राज्यों से लौटे श्रमिकों के संक्रमित पाए जाने के बाद राजधानी में खतरा बढ़ गया है। केजीएमयू के क्वीनमेरी में तैनात कोरोना संक्रमित नर्स की 18 वर्षीय भतीजी की रिपोर्ट भी मंगलवार को पॉजिटिव मिली है। वहीं मुंबई व एमपी से लौटे नौ मजदूरों में वायरस मिला। 
मंगलवार को 10 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इनमें एक केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में संविदा पर तैनात नर्स की भतीजी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। बाकी नौ प्रवासी कामगार हैं। कामगारों को लोकबंधु और लोहिया संस्थान में भर्ती कराने की प्रक्रिया की जा रही है।
बताते चले कि क्वीमेरी में ऑपरेशन से काकोरी निवासी गर्भवती महिला का प्रसव हुआ। प्रसव के बाद महिला कोरोना पॉजिटिव आई। उसके बाद मरीज की देखभाल में तैनात नर्स संक्रमण की चपेट में आ गई। वो निशातगंज में रहती है। वहां नर्स की भतीजी भी रहती है। सोमवार को भतीजी को भी सांस लेने में तकलीफ महसूस हुई थी। मंगलवार को जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई। केजीएमयू के आईसोलेशन वार्ड में उसे भर्ती किया गया है।
केजीएमयू अधिकारियों का कहना है कि अब इन दोनों को वायरस कहां से मिला? इसकी पड़ताल की जा रही है। ये भी संभावना जताई जा रही है कि युवती के बीमार होने की वजह से ही नर्स में संक्रमण आया। सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघवंशी ने बताया कि आलमबाग बस स्टैंड के पास क्वॉरंटीन प्रवासी कामगारों की लगातार जांच कराई जा रही है। मंगलवार को नौ लोग संक्रमित मिले हैं। ज्यादातक कामगार लखनऊ के अलग-अलग ब्लॉक के निवासी हैं।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी