जहांनाबाद क्षेत्र मे चोरों का बोलबाला क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से आम जनमानस की नींद हराम


 जहांनाबाद क्षेत्र मे चोरों का बोलबाला



क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से आम जनमानस की नींद हराम


जहांनाबाद/फतेहपुर: यूं तो फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र में वर्तमान समय में चोरी की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं परंतु आज की सरेशाम हुई लाखों की चोरी ने व्यवस्था पर एक प्रश्न चिन्ह  लगा दिया है की जब दिन में ही लोगों का घर सुरक्षित नहीं है तो फिर रात की घटनाओं पर अंकुश कैसे लगेगा काफी समय से जहानाबाद चोरियों समेत अन्य अपराधों से महफूज था लोग शांति और सुकून महसूस कर रहे थे परंतु एक पखवारे में हुई आधा दर्जन से अधिक चोरियों ने जहां लोगों की नींदे हराम कर दी हैं वही आम जनमानस अपने को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहा है 22 अप्रैल से तो जैसे चोरियों का अंबार लग गया है 22 अप्रैल को डीघरूआ में तैनात स्वास्थ्य कर्मी विनोद कुमार की मोटरसाइकिल संख्या *यूपी 78 डीएम 7698* स्टेट बैंक पर जब वह अपने काम से गए थे और जब बाहर निकले तो उनकी मोटरसाइकिल नदारद थी उन्होंने थाने में इसकी सूचना दी थी परंतु पुलिस अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है इसी प्रकार दिनांक 5 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद के स्वास्थ्य कर्मी हिमांशु सचान स्टेट बैंक गए हुए थे उन्होंने भी अपनी मोटरसाइकिल संख्या *यूपी 78  सीडी 3432* जोकि  उनके पिता  राकेश कुमार सचान के नाम है  और  उक्त मोटरसाइकिल से  हिमांशु से सचान ड्यूटी करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद आते हैं उक्त मोटरसाइकिल बैंक में जाते समय उन्होंने बैंक के बाहर खड़ी कर दी थी जब लौटे तब उनकी भी मोटरसाइकिल का कहीं अता पता नहीं था पुलिस में रिपोर्ट की गई परंतु अभी तक कोई अता पता नहीं है इसी प्रकार से कछेउरा के रहने वाले अंजू पुत्र छोटेलाल के वहां चोर आए और घर खाली कर ले गए इसकी भी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई परंतु ढाक के वही तीन पात जांच चल रही है फिर चोरों ने जहानाबाद की पुलिसिंग को धता बताकर 5 मई की रात्रि जहानाबाद के मलिकपुर मोहल्ले के दो घरों में छत के रास्ते आकर हाथ साफ कर गए एक-एक कर इकट्ठा की गई गरीब की संपत्ति खंगाल- खंगाल कर उठा ले गए हद तो तब हो गई जब आज  सरेशाम चोर  घर में घुसे और पूरा घर खोलने के बाद घर में रखें बहू के जेवरात और नगदी समेत करीब  एक से सवा लाख की चोरी को अंजाम दे गए गृह मालिक सभाजीत के अनुसार  वे अपने परिवार के साथ साय: काल करीब 5:00 बजे रिंद नदी के बगल में कोई बारी लिए हैं घर पर ताला बंद करके वहां चले गए थे जब वे सायंकाल 7:00 बजे के आसपास घर पहुंचे तो घर के सभी ताले टूटे पड़े थे घर में रखे स्टील के अलमारियों के भी ताले टूटे पड़े थे और चोरों ने घर में रखें जेवरात एवं नगदी पार कर दिया था अभी एक पखवाड़े के अंदर हुई आधा दर्जन के करीब चोरियों का पुलिस द्वारा कोई निष्कर्ष भी नहीं निकाला जा सका था कि चोरों ने अपना वर्चस्व कायम रखते हुए व्यवस्था के ऊपर एक करारा प्रहार किया है हमने आपको पहले भी बताया था कि 1 वर्ष पहले औंग थाना क्षेत्र का भी कुछ ऐसा ही माहौल था जब दर्जनों चोरियां हो गई थी और चोरों के आगे मजबूर पुलिस ने घुटने टेक दिए थे एक भी केस का खुलासा नहीं हो पाया था शायद आज तक वह चोरियां ठंडे बस्ते में ही पड़ी हुई है जहानाबाद पुलिस भी अब तक किसी एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है जिसके चलते स्थानीय लोगों में पुलिस व्यवस्था से विश्वास उठता जा रहा है जब मेन रोड महफूज नहीं है तो गली कूचे की क्या विशात है अब देखना यह है की जहानाबाद पुलिस भी औंग पुलिस की ही तरह इन चोरियों को ठंडे बस्ते में डाल देती है या फिर किसी निष्कर्ष पर पहुंचती है।


कलीम खान जहानाबाद सवांददाता