जगतपुर पूरे बैरीसाल में एक युवक रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव


 


जगतपुर (रायबरेली) - कोतवाली क्षेत्र के पूरे बैरीसाल में बुधवार देर रात रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासन ने युवक को रायन इंटरनेशनल स्कूल में भर्ती करा दिया है। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की तथा गांव को चारों तरफ से सील कर सभी रास्ते पर बैरिकेडिंग करके पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वही घरों व गलियों को सैनिटाइज किया जा रहा है। पूरे बैरीसाल गांव में पहुंचकर डलमऊ एसडीएम सविता यादव व सीओ आर पी शाही ने सुरक्षा व्यवस्था की जांच की जगतपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर प्रजापति ने बताया है कि गांव के सभी रास्तों को सील कर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।


 


दीपक कुमार जगतपुर संवाददाता