जब गोताखोरों के छूटे पसीने


 


जब गोताखोरों के छूटे पसीने


 


रायबरेली 


मंगलवार को रायबरेली के सरेनी थाना क्षेत्र में लालपुर गंगा घाट पर नहाने गए तीन युवक गंगा नदी में डूब गए युवकों को डूबता देख मौके पर मौजूद लोगों ने दो युवकों को सुरक्षित निकाल लिया जबकि एक युवक के शव की तलाश के लिए गोताखोर पिछले कई घंटे से खोजबीन में लगे हुए हैं लेकिन अभी तक शव नहीं मिल पाया है पिछले 8 घंटे से स्थानी गोताखोर और फायर ब्रिगेड की टीम की तलाश में जुटी हुई है परिजनों का कहना है कि घंटो बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने कोई मदद नहीं की दरअसल शुभम नाम का युवक पसनखेड़ा गांव का रहने वाला है आज वह अपने तीन दोस्तों सहित सात लोग गंगा स्नान के लिए रालपुर गंगा घाट पर गये थे जहाँ अन्य लोग स्नान कर चुके थे और शुभम स्नान कर रहा था तभी अचानक गहराई में जाकर डूबने लगा तो दो दोस्त बचाने कूदे लेकिन जब वह भी डूबने लगे तो दोनों कोकिसी तरह बचा लिया गया पर शुभम को नही बचाया जा सका ,सूचना के कई घंटों तक प्रसासन ने कोई ब्यवस्था नही की स्थानीय गोताखोर तलाश में जुटे रहे ,बाद में फायर विग्रेड की टीम पहुंची जो देर शाम तक तलाश करती रही पर शव नही मिल सका ।


 


रायबरेली से अनुज मौर्य की रिपोर्ट