ग्राणीण पत्रकार एसोशिएसन की रायबरेली ईकाई ने संस्थापक स्वर्गीय बाल्हेश्वर लाल की पुण्यतिथि पर कोरोना योद्धाओ को किया सम्मानित


 


लालगंज (रायबरेली) । क्षेत्र के चांदा गॉव स्थित मिनी सचिवालय मे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाल्हेश्वर की पुण्यतिथि मनाई गई । जिसमे मुख्य अतिथि प्रांतीय प्रचार मंत्री कृष्ण बहादुर सिंह व वरिष्ठ जिला संरक्षक राजकुमार मिश्रा व विशिष्ट अतिथि लालगंज कोतवाल राजकुमार पांडे के निर्देशन में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बालेश्वर लालजी की पुण्यतिथि के अवसर पर दीप प्रज्वलित कर के पुष्प अर्पित कर कोरोना महामारी से लड़ रहे कर्मचारियों व पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रेश त्रिवेदी व जिला महामंत्री राममिलन शर्मा ने अपने वक्तव्य में बताया कि कहा कि ग्रामीण अंचल में पत्रकारों के हित के लिए बनाया गया राष्ट्रीय स्तर पर बहुत पुराना संगठन है जिसकी न्यू संगठन के संस्थापक बालेश्वर लाल जी ने डाली थी आज यह भारतवर्ष के प्रत्येक जनपद में यह संगठन तेजी से कार्य कर रहा है हमारा उद्देश्य यह होना चाहिए कि हम अपने से बड़े मार्ग दर्शकों के साथ चलकर संगठन को आगे तक ले जाएं इस कार्यक्रम में सफाई कर्मी पुलिस कर्मचारियों वह सभी पत्रकारों को सम्मानित किया गया जिला उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने भी ग्रामीण पत्रकार संगठन को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए बल दिया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य संचालक प्रवीण कुमार साहू पी मार्का आयल की तरफ से सम्मानित किए गए । पत्रकारों में कृष्ण बहादुर सिंह, राजकुमार मिश्रा ,कमलेश कुमार ,अनिल गुप्ता, आदर्श सिंह ,राजकुमार मिश्रा ,शिवेंद्र कुशवाहा, अंशुमान दीक्षित ,अंकुर मिश्रा , सोनू मिश्रा , अतुल त्रिपाठी , मानवाधिकार के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बाजपेई, महेंद्र सोनकर, सोनू मिश्रा, राजेंद्र सिंह, मयंक त्रिवेदी , धर्मेंद्र सिंह यादव , पंकज यादव, सफाई कर्मचारी शालिक वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र कुमार मिश्रा ,कोतवाल प्रभारी राजकुमार पांडे , दीवान तिवारी जी , सफाई कर्मी अमित कुमार , बबलू दीक्षित , अनुज कुमार संगम , शैलेंद्र विक्रम सिंह , सत्यम , हरि ओम , आदि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे । 


 


मनीष श्रीवास्तव