गोंडा जिले के हर गांव- मोहल्ले मे बने निगरानी समिति


गोंडा जिले के हर गांव- मोहल्ले मे बने निगरानी समिति
वैश्विक महामारी के चलते जनपद में बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए जनपद के कुछ युवाओं ने एक नई मुहिम की शुरुआत कर दी है जिससे कि गांव व मौहल्लों में फैल रही इस महामारी से निजात मिल सके।
     जनपद में जागरूकता अभियान चला रहे टीम संघर्ष के संयोजक अभिषेक तिवारी ने बताया कि रोजगार के लिए जनपद से बाहर गए लोग बिना प्रशासनिक जानकारी के इस महामारी के दौर में वापस अपने घर आ रहे जिससे कि जनपद में कोरोना वायरस महामारी फैलने की संभावना अधिक है। पिछले दिनों देखा भी गया है कि बाहरी लोगों के आने से संक्रमित मरीजों की संख्या में उछाल आया है ऐसे में आने वाले दिनों में जनपद रेड जोन की ओर अग्रसर हो रहा हैं। जिसपर लगाम लगाने के लिए जनता को आगे आने की जरुरत है।
     युवा समाजसेवी सिद्धार्थ शुक्ला ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि आज की सबसे बड़ी समस्या है कि बाहर से आ रहे लोगो की जानकारी प्रशासन को हो नहीं पा रही हैं अथवा स्थानीय प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा ऐसे में जनपद के हर गांव-मोहल्लों में जागरूक युवाओं व युवतियों की एक 5 सदस्यीय टीम बनाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए जिससे कि प्रशासन को हर गांव-मौहल्लों में आ रहे लोगो की सूचना प्राप्त हो सकें।  चुंकि कोरोना से लड़ाई हम सब की जिम्मेदारी है। अगर हमें स्वयं व समाज को सुरक्षित रखना हैं व देशहित में अपना योगदान देना है तो आस-पास ऐसे कोई भी व्यक्ति हो जो बाहर से आने के बाद अभी तक जांच ना कराएं हो अथवा क्वारंटाइन न किया गया हो तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें अथवा हमें दें हम उसको शासन - प्रशासन तक पहुंचाने में आपका सहयोग करेंगे
      छात्र नेता विनय यादव ने बताया कि इस महामारी के दौर में ग्राम व मौहल्ला स्तर पर समिति के गठन से जनपद के जागरूक युवाओं को देशहित में कार्य करने का मौका मिलेगा साथ ही वह अपनी जिम्मेदारी निभातें हुए जनपद को कोरोना के विकराल रूप से बचाएंगे भी।
        राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के सदस्य रजनीकांत तिवारी जी ने कहा कि इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य बाहर प्रदेशों से गुपचुप तरीके से आने वाले लोगों की पहचान करके उसको प्रशासन तक पहुँचाना हैं तथा जनपद को रेड जोन में जाने से बचाने के साथ जिले के जागरूक युवाओं में एक नई उर्जा का संचार भी होगा जिससे वह देशहित में अपना सर्वस्व योगदान दे सकेंगे।
        छात्र नेता व युवा समाजसेवी विशाल सिंह ने बताया कि इस मुहिम के माध्यम से हम जिला प्रशासन व जिले के सभी ग्राम प्रधानों, सभासदों व जागरुक युवाओं से सहयोग की अपील करते हैं कि आप सभी देशहित में आगे आएं व जनपद को इस महामारी से मुक्त करने में सहयोग करें जिससे कि जल्द हम सभी कोरोना से जारी जंग को जीत सकें।


रिपोर्ट@मालिक राम पांडे