ईद को लेकर एसडीएम और सीओ ने की पीस कमेटी की मीटिंग

 



ईद को लेकर एसडीएम और सीओ ने की पीस कमेटी की मीटिंग



 फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना परिसर में ईद के त्यौहार के मद्देनजर उप जिलाधिकारी बिंदकी प्रहलाद सिंह एवं क्षेत्राधिकारी बिंदकी योगेंद्र मलिक की अध्यक्षता में पीस कमेटी की मीटिंग संपन्न हुई उप जिला अधिकारी प्रहलाद सिंह ने स्थानीय लोगों से अनुरोध किया कि कोरोनावायरस के संक्रमण से देश में आज एक लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं जबकि हमारे देश में अन्य देशों की अपेक्षा हालात अभी तक काफी अच्छे हैं संक्रमित लोग ठीक होकर अपने घरों को जा रहे हैं आज की तारीख में इस बीमारी के लिए कोई निश्चित व कारगर दवा इजाद नहीं की जा सकी है इसलिए मात्र बचाओ ही इसका एकमात्र उपाय है अतः शासन की मंशा के अनुसार किसी भी हालत में ईदगाह या मस्जिद में नमाज न पढ़ी जाए ईद में किसी से भी हाथ न मिलाएं और गले ना लगे क्योंकि इससे बीमारी फैल सकती है और स्थिति नियंत्रण से बाहर जा सकती है कोई भी व्यक्ति संक्रमित हो सकता है और ईद मिलने के दौरान वह व्यक्ति हजारों लोगों को या असीमित मात्रा में बीमारी का वाहक बन सकता है सबसे पहले हम और हमारा परिवार ही जोखिम में होगा उसके बाद से क्षेत्र मैं बीमारी फैल सकती है और अनगिनत लोगों को अपने आगोश में ले सकती है ऐसी स्थिति में कितना नुकसान होगा इसका आकलन भी नहीं किया जा सकता अतः नमाज घर पर फिजिकल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए पढ़ा जाए किसी भी हालत में ईदगाह या मस्जिदों की तरफ रुख न करें अन्यथा शासन की मंशा के अनुसार हमें कड़ाई से काम लेना होगा जो कि आप लोगों को भी नागवार गुजरेगा इसी बीच मीटिंग में उपस्थित कुछ लोगों ने क्वॉरेंटाइन किए हुए लोगों को बाहर घूमने या घर के सदस्यों के बीच सामान्य जीवन जीने की शिकायत व्यक्ति की एक सभासद ने बताया कि बबलू साहू एवं उसका भाई पुत्र स्वर्गीय प्रमोद साहू अभी बाहर से आए हैं और क्वॉरेंटाइन में है परंतु पूरे गांव में घूमते फिरते रहते हैं और लोगों से मिलते मिलते रहते हैं कुछ कहने पर अभद्रता करते हैं जिस पर क्षेत्राधिकारी योगेंद्र मलिक ने कस्बा इंचार्ज विवेक कुमार को बुलाकर निर्देशित किया की ऐसे लोगों पर कढ़ाई की जाए और इनके विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज किया जाए सभा में उपस्थित डॉक्टर असलम अंसारी ने बताया कि मलिकपुर में रोड में गड्ढे हैं और कोई पाइप का टुकड़ा बीच रोड में निकला हुआ है जो कि दुर्घटना का कारण बन सकता है उसे ईद के पहले ठीक कराया जाए इस पर उप जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी जहानाबाद को उक्त समस्या सुलझाने के लिए निर्देशित किया कुछ लोगों ने विचार व्यक्त किए की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी साफ सफाई कराकर जुलूस जाने वाले मार्गों पर चूना डलवाया जाए जिस पर उप जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जब जुलूस निकलेगा ही नहीं, ईदगाह जाना नहीं है, मस्जिद जाना नहीं है तो फिर आप ऐसी बात क्यों कर रहे हैं हां साफ सफाई करवा कर सैनिटाइज किया जाएगा इसको लेकर भी उप जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी जहानाबाद को निर्देशित किया कि हर हाल में पूरे नगर को सैनिटाइज किया जाए और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और पीस कमेटी का समापन कर दिया गया/


 


Reporter @ कलीम,खान,फतेहपुर