दिनदहाड़े चली गोली । प्रधान समेत दो युवकों की मौत



दिनदहाड़े चली गोली । प्रधान समेत दो युवकों की मौत


अयोध्या । दिनदहाड़े चली गोली । प्रधान समेत दो युवकों की मौत ।   गांव बना छावनी , भारी मात्रा मे पुलिस फोर्स तैनात ।  ग्राम प्रधान जय प्रकाश सिंह व राम पदारथ यादव के बीच चली गोली दोनों की गोली लगने से मौत । मामला कोतवाली इनायत नगर के ग्राम पलिया प्रताप शाह का ।
किसी मामले को लेकर हो रही पंचायत के दौरान चली ताबड़तोड़ गोली । वर्तमान प्रधान और रनर प्रत्याशी दोनों की मौत की सूचना
 मृतक प्रधान जय प्रकाश सिंह जिले के सांसद लल्लू सिंह के माने जा रहे है करीबी ।  थाना इनायत नगर मे धरम गंज बाजार मे अभी कुछ देर पहले चली है गोली , प्रधान और रनर प्रत्याशी की मौत । जिला अस्पताल मे सांसद लल्लू समेत भारी भीड़ व फोर्स तैनात/
पुरानी रंजिश में दो युवकों ने चलाई गोली।दोनों ने एक दूसरे की गोली मारकर की हत्या।ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह व एक यादव परिवार के युवक ने आपस में चलाई गोली।दोनों की मौत।थाना इनायतनगर के धरमगंज बाजार में हुई गोलीबारी। मौके पर भारी फोर्स तैनात।थाना क्षेत्र के ही पलिया प्रताप शाह के ग्राम प्रधान थे जयप्रकाश सिंह।सांसद लल्लू सिंह के बताए जा रहे करीबी।


हरिग्टनगंज चौकी प्रभारी निलंबित तथा चार आरक्षी लाइन हाजिर ।


अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या  ने मर्डर काण्ड में लापरवाही के आरोप में हरिग्टनगंज चौकी प्रभारी उ0नि0 राजेश यादव को निलम्बित कर प्रारम्भिक जांच के आदेश दिये है। तथा आरक्षियों सुजीत कुमार,आशीष यादव,सुनील कुमार व प्रमोद बाबू को लाइन हाजिर किया गया।
एसएसपी के पीआरओ रहे राजेश कुमार मिश्ना को हरिग्टनगंज चौकी का प्रभारी बनाया गया है।


रिपोर्ट @ आशीष सिंह