दबंगों ने किया युवक पर हमला
रायबरेली
थाना खीरों ।। गांव हल्दी की घटना बाहर से आए हुए कई युवक नाली का विवाद करते हुए गाली गलौज मां बहन की बद्दी बद्दी देने लगे । गांव के ही 1 लोग के घर में घुसकर पांच से छह लोग धारदार कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और घायल युवक की पत्नी ने चिल्लाया और बचाने की कोशिश किया दो युवकों ने बदतमीजी करते हुए महिला के सारे कपड़े भी फाड़ डाले शोर शराबा होने लगा तब गांव के लोग इकट्ठा हुए और विपक्षी भाग निकले घायल युवक को सीएससी खीरो लाया गया।
जहां डॉक्टर देखते ही घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल को रिफर कर दिया ।
शिवेंद्र प्रताप सिंह विशेष संवाददाता