दबंग कोटेदार की शिकायत करना पड़ा भारी
दबंग कोटेदार की शिकायत करना पड़ा भारी , घर मे घुसकर डंडो से पीटा थरियांव फतेहपुर थाना क्षेत्र के बिलन्दा कस्बे के मामला जांच अधिकारी के सामने बताया था वास्तविक वजन फतेहपुर। कोटेदार की शिकायत करना दलित महिला को भारी पड़ा।कोटेदार रात में घर मे घुस कर डंडो से पीटा ।पीड़ित हस्वा चौकी पहुची तो पुलिस ने उसे धमका कर भगा दिया। थरियांव थाना क्षेत्र के सराय सईद खां (बिलन्दा)में रूपा देवी पत्नी राजेन्द्र के नाम सरकारी राशन की दुकान आवंटित हैं। बुधवार को मोहल्ले की रहने वाली प्रीति राशन लेने गई ।जिसमें 35 किलोग्राम गेंहू मिला था ।लेकिन कोटेदार पति राजेन्द्र ने 30 किलो राशन देकर भाग दिया ।कोटेदार के यहां से प्रीति अपने घर चली आई ।कुछ समय बाद वहां जांच अधिकारी पहुचे ।उक्त लड़की भी मौके पर पहुच गयी ।ज्योति ने बताया कि कोटेदार ने पांच किलो काम दिया है जांच अधिकारी के जाने के बाद कोटेदार ने राजेन्द्र के घर मे घुस कर मारपीट की और महिला को भी मारा पीटा धमकी दी पुलिस के पास शिकायत की तो जान से मार देंगे।डर के कारण आधी रात तक छत पर छिपे रहे।सुबह चौकी पहुचने पर पीड़ित को भाग दिया । पीड़ित का आरोप है कि कोटेदार ने पुलिस को पैसा दिया है।। जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी सिंह ने बताया कि मामला अभी संज्ञान में नही है यदि ऐसा हुवा तो पीड़ित थेन मे एफ आई आर दर्ज कराए । इसके बाद कोटा निलंबित कर दिया जाये गया । तौफ़ीक़ अहमद फतेहपुर सवांददाता