चंदौली जिले में कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद मचा हड़कंप,चिकित्सा कर्मियों की हो रही सैम्पलिंग


 


चंदौली जिले में कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद मचा हड़कंप,चिकित्सा कर्मियों की हो रही सैम्पलिंग


 


इस समय देश कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है और इस विषम परिस्थिति में अब चंदौली जनपद भी अछूता नहीं रह गया है। जनपद के पहले कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद हड़कंप मच गया।मौत की सूचना के बाद जिला हॉस्पिटल के चिकित्सा कर्मियों की सैम्पलिंग की जा रही है।


बताते हैं कि जिले के धानापुर ब्लॉक के अमरा गांव के 30 वर्षीय कमलेश कुमार की मृत्यु वाराणसी में उपचार के दौरान 28 मई 2020 को हो गई थी। वाराणसी में उपचार के दौरान उसका सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव आई है। जिससे प्रशासनिक अमला सहित उपचार करने वाले स्टाफ में हड़कंप मच गया।


इस संबंध में इमरजेंसी के डॉक्टर अजय वर्मा ने बताया कि मरीज नासिक से अपने घर आया था। उसकी हालत गंभीर होने पर परिजन 27 मई को सायंकाल जिला अस्पताल में अपने निजी साधन से लेकर आये थे। सुरक्षा उपकरणों के साथ हम लोगों ने हॉस्पिटल के गेट पर ही उसका परीक्षण किया था और प्रथम दृष्टया कोरोना संक्रमित लग रहा था।जिसकी वजह से अपने उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए हमने उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया। सूचना मिली है कि उसकी उपचार के दौरान 28 मई को मौत हो गई थी।


वाराणसी में उसके सैंपल की रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव आयी है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कमलेश की मौत के बाद हम लोग भी अपने स्टाफ की सैंपलिंग करवा रहे हैं और अपनी सुरक्षा को लेकर के शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन भी कर रहे हैं।


पंकज कुमार त्यागी की रिपोर्ट