अवैध कच्ची शराब बरामद, पांच कुन्तल लहन नष्ट, हुई कार्यवाही


अवैध कच्ची शराब बरामद, पांच कुन्तल लहन नष्ट, हुई कार्यवाही


 


उत्तर प्रदेश।। फतेहपुर जनपद के अंतर्गत जहानाबाद थाना क्षेत्र  से एसएसआई अनंत सिंह भदौरिया और उप निरीक्षक अवधेश सिंह अपने हम राहियों के साथ आज शुक्रवार की सुबह क्षेत्र भ्रमण पर थे । जैसे ही उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के कृपालपुर बिंदा गांव में अवैध कच्ची शराब बनाई जा रही है तभी बताए हुए स्थान पर पहुंचे और जलती हुई भठ्ठियों सहित शराब को बनाते हुए देखा। पुलिस ने मौके से चार अभियुक्तों को पकड़ा और एक मौके से फरार हो गया।
थाना पुलिस ने बताया कि कृपालपुर बिंदा गांव में अवैध कच्ची शराब उतारे जाने के बारे में सूचना मिली, मौके पर पहुंच चार लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें रामभरोसे पुत्र स्व० बिंदा 55 वर्ष , राकेश पुत्र स्वर्गीय गौरीशंकर 35 वर्ष धर्मेंद्र पुत्र विजयपाल 19 वर्ष, विजयपाल पूत हरिश्चन्द्र 48 वर्ष आदि निवासी गण कृपालपुर बिंदा में शराब उतारते हुए पकड़ा गया। जहां 05 कुंतल से अधिक लहन को नष्ट किया गया और सभी से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। तीन भट्ठियों को तोड़ा गया है और शराब बनाने के उपकरण जप्त किए गए हैं । पकड़े गए लोगों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत धारा 60(2) Ex एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई है।


कलीम खान जहानाबाद सवांददाता