अंतर्राष्ट्रीय जनाधिकार परिषद के राष्ट्रीय सचिव हाजी आफताब ने  मुख्यमंत्री राजस्थान अशोक गहलोत से की अपील


 


अंतर्राष्ट्रीय जनाधिकार परिषद के राष्ट्रीय सचिव हाजी आफताब ने 


मुख्यमंत्री राजस्थान अशोक गहलोत से की अपील


 


अंतर्राष्ट्रीय जनाधिकार परिषद के राष्ट्रीय सचिव हाजी आफताब ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपील की उन्होंने कहा कि इस वक़्त सारा देश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा लोगो की आमदनी इस वक़्त नही है काफी दिनों से लोगो के काम धंधे सब ठप पड़े है एसे में बिजली के बिल आरहे है जिससे लोगो मे बहुत टेंशन हो गया बिजली का बिल पानी का बिल बच्चों की फीस इन सभी बिलो से जनता काफी परेशान है। हाजी आफताब गरीब बेसहारा लोगो के दुख दर्द में खड़े रहते है। उनसे गरीब मज़लूम का दुख देखा नही जाता। इसी कार्य हेतु जब वो मलिन बस्तियों और गरीबो को भोजन वितरण कर रहे थे उस वक़्त वहां काफी लोगो ने उनसे मांग की वो जनता की आवाज़ को सरकार तक पहुचाये इसी के चलते उन्होंने अपने पैड पर लिख कर भी दिया और छेत्रिय विधयक से भी कहा कि जनता को परेशानी हो रही जनता बिल देने में असमर्थ है उसके उप्पर यह बोझ है जनता इस बोझ को उठाने में अब उसकी हिम्मत जवाब दे चुकी आखिर कहां तक घरो में कैद रहकर घर का खर्च चलाये या बिजली पानी और बच्चों के स्कूल की फीस जमा करे। राष्ट्रीय सचिव हाजी आफताब जनता का दर्द सुन कर काफी उदास है हालांकि बताते चले छेत्रिय विधायक ने आश्वासन तो दिया है अब मुख्यमंत्री जी जनता के दुख और परेशानी के निस्तारण का कब फरमान जारी करते है यह भी एक विषय बना हुआ है राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि मेरी मुख्यमंत्री जी से अपील है कि जनता के दुखों और परेशानियों को दूर करने की कृपा करें!