आखिर कब तक रहेंगी! बेटियां असुरक्षित
रायबरेली
पूरा मामला छेदी का पुरवा मजरे कोटिया चित्रा थाना वा तहसील ऊंचाहार जिला रायबरेली का है ।इसी गाँँव में पीड़ित बालिका रानी (काल्पनिक नाम )उम्र 14 वर्ष अपने माता और पिता के साथ रहती थी।
पीड़ित बालिका अनुसूचित जाति की है।गतदिनो 11/05/2020 को बालिका का अपहरण गैर धर्म और कुछ अज्ञाती ग्राम जमुना पुर मजरे ईश्वरदास पुर थाना ऊंचाहार जिला रायबरेली ने अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया।और इसके पूर्व भी बालिका के साथ दुष्कर्म इन्हीं उपरोक्त लोगों द्वारा किया गया था।और यही नहीं पूरे परिवार को जान से मारने कि धमकी और जाति सूचक गालियां भी दी।
इसकी रिपोर्ट ऊंचाहार थाने में पीड़ित परिवार द्वारा कि गई है लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।इस बाबत पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया हैं कि आरोपियों पर कठोर कार्यवाही की जाए। पीड़ित परिवार जनों ने सख्त कार्यवाही की मांग की हैं।
शिवेंद्र प्रताप सिंह
विशेष संवाददाता जगतपुर