50 पैसे / किलो भी नहीं बिक पा रहा किसानो का कद्दू


 


50 पैसे / किलो भी नहीं बिक पा रहा किसानो का कद्दू । 


मलिहाबाद के किसान रफी अमहद को अपने खेतों में तैयार कद्दू का भाव एक रुपये/किलो भी नहीं मिल पाया। फसल मंडी में ले जाने का कोई फायदा नहीं दिख रहा था। डाले वाला ही 700 रुपये मांग रहा था। ऐसे में परेशान होकर उन्होंने अपना माल 50 पैसे/किलो के हिसाब से बेच दिया। बाराबंकी के किसान और खेती के लिए पद्मश्री पाने वाले राम शरण वर्मा अपने खेत की भिंडी 3, टमाटर 3 से 4 और लौकी एक से 2 रुपये/किलो के हिसाब से बेच चुके हैं। सब्जियों की खेती करके हजारों कमाने वाले किसान कोरोना काल में अपनी लागत तक नहीं निकाल पा रहे हैं। यह कोरोना काल में किसानों का संकट है।


 


Report @ Manish Kumar Srivastava