सरकार याद रखे ‘भूख’ का आइसोलेशन नहीं हो सकता, अखिलेश यादव ने सरकार पर पूरे मामले में राजनीति करने का लगाया आरोप


-सरकार याद रखे ‘भूख’ का आइसोलेशन नहीं हो सकता, अखिलेश यादव ने सरकार पर पूरे मामले में राजनीति करने का लगाया आरोप..


-उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है,"कोरोना का ‘राजनीतिकरण’ दुर्भाग्यपूर्ण है, इससे मूल मुद्दों से ध्यान हटता है..


लखनऊ, 10 अप्रैल 2020, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है, अन्य देशों की तरह भारत भी इससे बुरी तरह प्रभावित है, देश में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक 6412 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं, इधर सरकार की तरफ से इससे निपटने के लिए कई कदम उठाए जाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन विपक्षी दलों की तरफ की तरफ से लगातार सरकारी तैयारी को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है।



उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर पूरे मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया है, अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है,"कोरोना का ‘राजनीतिकरण' दुर्भाग्यपूर्ण है, इससे मूल मुद्दों से ध्यान हटता है और सरकार से पूछे जानेवाले सही क्वारैंटाइन, स्क्रीनिंग, संक्रमण की जांच, इलाज तथा दूध-दवाई, सब्ज़ी-खाद्यान्न की आपूर्ति जैसे उचित प्रश्न पीछे छूट जाते हैं, सरकार याद रखे ‘भूख' का आइसोलेशन नहीं हो सकता।कोरोना का ‘राजनीतिकरण’ दुर्भाग्यपूर्ण है, इससे मूल मुद्दों से ध्यान हटता है और सरकार से पूछे जानेवाले सही क्वारैंटाइन, स्क्रीनिंग, संक्रमण की जाँच, इलाज तथा दूध-दवाई, सब्ज़ी-खाद्यान्न की आपूर्ति जैसे उचित प्रश्न पीछे छूट जाते हैं। सरकार याद रखे ‘भूख’ का आइसोलेशन नहीं हो सकता।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी