प्रदेश महिला संगठन और निखार यूथ क्लब के संयुक्त तत्वावधान में
सफाई कर्मचारियों का सम्मान - पुष्पवर्षा व राहत सामग्री द्वारा देकर किया गया
पुष्प की इस चाहत को दृष्टिकृत करते हुये
" मुझे तोड़ लेना वनमाली
उस पथ पर देना तुम फेक
मातृभूमि पर शीश चढ़ाने
जिस पथ जाए वीर अनेक "
आज फूलों की इसी चाहत को साकार किया है फतेहपुर का प्रदेश महिला संगठन और निखार यूथ क्लब ने ।
लाकडाउन के आरंभिक चरण से ही संगठन व निखार टीम अपने स्वयं के सीमित संसाधनों के द्वारा जरूरतमंदो को चिन्हित कर राहत सामग्री मुहैया कराता रहा है। यह प्रयास तहसील द्वारा शासन स्तर पर भी किया गया और आसपास के जरूरतमंदों जो लाकडाउन होने के कारण बेरोजगार हो गये और भुखमरी की कगार पर है उनकी मदद के लिए भी तत्पर रहा। प्रदेश महिला संगठन ने लाकडाउन के नियमों का पालन करते हुये डाक्टर माधुरी साहू के नेतृत्व मे
अक्षम लोगो तक राशन व राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य किया।
पूर्व मे महिला संगठन और यूथ क्लब ने देश के चौथे स्तम्भ के रुप मे सजग प्रहरियो - पत्रकार बन्धुओं को भी सम्मानित करके हौसला आफजाई की थी और आज सफाईकर्मी रूपी देवदूतों का सम्मान किया और राहत सामग्री वितरण कियाताकि वे सभी नयी ऊर्जा और नये उत्साह के साथ कार्य को संचालित करते रहे ।
आज के वितरण कार्यक्रम मे प्रदेश महिला संगठन से डाक्टर माधुरी साहू,नीता गुप्ता , गीता गुप्ता,दीपा सिंह, मधु साहू, वन्दना द्विवेदी रहींव निखार यूथ क्लब से सहभागिता सुनिश्चित की अभिषेक श्रीवास्तव ,सुमित द्वेवेदी,गोपेन्द्र जी रोहित जी ,धीरज ,सूर्यांश ,संजय इत्यादि
डा माधुरी साहू ने युवा शक्ति से अपील की कि संकट की इस घड़ी में घरों में रहते हुए सांस्कृतिक,संगीतात्मक
साहित्यिक, गतिविधियों को और अपने हुनर को निखारे और देश के सुन्दर भविष्य के निर्माण मे अपनी पाॅवर का इस्तेमाल करें।
रिपोर्ट@तबरेज़ वारसी