-कोरोना से ठीक हुए 300 से ज्यादा तबलीगी जमाती, संक्रमितों की जान बचाने को कर रहे हैं ब्लड प्लाज्मा डोनेट..
-ठीक हो चुके तब्लीगी जमात के सदस्य अब वो दूसरे मरीजों की जान बचाने के लिए अपना ब्लड प्लाज्मा दान कर रहे हैं..
लखनऊ–दिल्ली, 27 अप्रैल 2020, देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या 27,000 के करीब पहुंच चुकी है. अब तक 800 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है, देश में कोरोना फ़ैलाने को लेकर मीडिया में तबलीगी जमात से जुड़े कई भ्रामक और फेक खबर चलाये गये।
वजह ये रही कि को लोगों के मन में जमात से जुड़े लोगों के लिए नफरत हो गई, इसका शिकार आम मुसलमान भी हुए, जब मुसलमान फल और सब्जी वालों को मोहल्लों और कॉलोनियों में जाने से रोका गया. लेकिन अब इसी तबलीगी जमात से जुड़ी अच्छी खबरें भी आ रही है।
बीते महीने दिल्ली में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम के बाद कोरोना के मामले तेजी से सामने आए थे, जमात से जुड़े सैकड़ों लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे, उनको क्वारंटाइन कर इलाज किया गया, उनमें से कुछ अब ठीक हो चुके हैं और अब वो दूसरे मरीजों की जान बचाने के लिए अपना ब्लड प्लाज्मा दान कर रहे हैं।
-ट्विटर पर तब्लीगी जमात पर गर्व है’ टॉप ट्रेंड हो रहा है, तब्लीगी जमात पर लोग गर्व कर रहे हैं..
इसी बीच ट्विटर पर तब्लीगी जमात पर गर्व है’ टॉप ट्रेंड हो रहा है। तो आखिर ऐसा क्या हो गया, जिसके वजह से उस तब्लीगी जमात पर लोग गर्व कर रहे हैं, जिसे कल तक कोसते थे।
दरअसल तबलीगी जमात के बहुत से लोगों ने प्लाज्मा डोनेट करने का फैसला किया है, जिसके जरिए कोरोना वायरस के मरीज को सही करने में मदद मिलेगी। यही वजह है कि अब बहुत से लोग तबलीगी जमात पर गर्व कर रहे हैं और ये हैशटैग ट्रेंड कर रहा है।
-ठीक हो चुके 300 से ज्यादा तब्लीगी जमात के सदस्य अब वो दूसरे मरीजों की जान बचाने के लिए अपना ब्लड प्लाज्मा दान कर रहे हैं..
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपील की थी कि कोरोना से ठीक हो चुके मरीज अपना प्लाज्मा डोनेट करें, जिसके बाद सुल्तानपुरी सेंटर में कोरोना से ठीक हो चुके 4 जमात के सदस्यों ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया, मिली जानकारी के अनुसार ठीक हो चुके 300 से ज्यादा तबलीगी जमात के सदस्यों ने प्लाज्मा देने के लिए दिल्ली सरकार के कंसेंट फॉर्म पर दस्तखत किए हैं।
नरेला सेंटर में 190, सुल्तानपुरी सेंटर में 51 और मंगोलपुरी सेंटर में 42 तबलीगी अपना प्लाज्मा डोनेट करेंगे, दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य विभाग प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना का इलाज कर रहा है, तबलीगी जमात प्रमुख मौलाना साद ने भी ठीक हो चुके तबलीगियों से ब्लड प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की थी।
रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी