समाजसेवी अनुज कुमार पांडे के द्वारा प्रतिदिन वितरण किया जाता है मास्क साबुन एवं सैनिटाइजर

समाजसेवी अनुज कुमार पांडे के द्वारा प्रतिदिन वितरण किया जाता है मास्क साबुन एवं सैनिटाइजर


डलमऊ (रायबरेली) - नगर पंचायत में  सफाई कर्मचारियों को कोरोना जैसी महामारी प्रकोप को देखते हुए, किसी भी समय संक्रमित हो सकते हैं जिससे कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए समाजसेवी अनुज कुमार पांडे एवं अनुराग मिश्रा के द्वारा मास्क साबुन तथा सैनिटाइजर देकर किया सम्मानित किया और यह भी बताया है कि आप लोग हर आधे घंटे में अपने हाथों को धोते रहना चाहिए तथा साफ सफाई रखनी चाहिए। इस अवसर पर डलमऊ नायब तहसीलदार, एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।


दीपक कुमार की रिपोर्ट