समाज सेविका अंजली मौर्य का सराहनीय कदम....

समाज सेविका अंजली मौर्य का सराहनीय कदम....


ऊंचाहार (रायबरेली) -


पंचशील महाविद्यालय के प्रबंधक बीoएनoमौर्य एवं उनकी बेटी समाज सेविका अंजली मौर्या ने रोहनिया विकास खंड के ग्राम गोड़ा खजुरी, नरेंद्र नगर एवं भुसाई का पुरवा ग्रामीण लोगों में कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए लाक डाउन का पूर्ण रुप से पालन कराने एवं कोरोना जैसी महामारी बीमारी से रोकथाम से निपटने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए, लॉक डाउन का पूर्ण रुप से पालन करने एवं बीमारी से रोकथाम के उपाय और घर से ना निकलने की सलाह दी अंजली मौर्य ने घर-घर जाकर मास्क फल व साबुन तथा हाथ साफ रखने के लिए कहां वितरण कर लोगों से हर यथासंभव मदद करने के लिए कहा, इस मौके पर पप्पू मौर्या, रामदास लोधी, राजकुमार पासी, संजीव कुमार, आदि लोग वितरित करने में सहयोग की।


दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर