रमाकांत यादव कुछ इस तरह कर रहे हैं जनसेवा
जगतपुर (रायबरेली)
ग्राम पंचायत जगतपुर मे परदेश, शहर से आये हुए लोगों व असहाय लोगो के लिए भोजन की व्यवस्था सरकारी स्कूल पूरे कुमेदान जगतपुर मे की जा रही है। उन्होंने बताया इस कार्य हेतु सरकारी अधिकारियों और ग्रामीणों का बराबर सहयोग प्राप्त हो रहा।
मनीष श्रीवास्तव