-राष्ट्रपति भवन परिसर में रहने वाले एक सफाई कर्मचारी का रिश्तेदार की कोरोना से मौत..
-सफाई कर्मी और उसका परिवार अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार मे शामिल हुआ था..
लखनऊ–नई दिल्ली, 18 अप्रैल 2020, भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच राष्ट्रपति भवन से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है।
राष्ट्रपति भवन परिसर में रहने वाले एक सफाई कर्मचारी का रिश्तेदार की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की इसकी खबर लगते ही हड़कंप मच गया, जिसके बाद सफाई कर्मचारी के घर को सील कर दिया गया।
सफाई कर्मी और उसका परिवार अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार मे शामिल हुआ था..
बताते चले कि सफाई कर्मी और उसका परिवार न केवल इलाज के दौरान अपने रिश्तेदार को देखने पहुंचा था बल्कि उसके अंतिम संस्कार मे शामिल हुआ था। दरअसल ये कर्मचारी राष्ट्रपति भवन में कार्यरत अधिकारियों के दफ्तर में काम करता था। फिलहार पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।
इसके साथ ही एक अफसर को भी क्वारंटाइन में रखा गया है। वहीं, सफाई कर्मचारी के परिवार सहित नजदीकि संबंध वाले 30 लोगों को सेल्फ आइसोलेशन में रहने को कहा गया है।
बता दें ये सफाईकर्मी के जब रिश्तेदार की मौत हुई तो वो उसके अंतिम संस्कार के साथ-साथ उससे मिलने के लिए अस्पताल में भी गया था। जिसके बाद इस सफाईकर्मी और इसके पूरे परिवार पर नजर रखी जा रही है। बता दें अभी तक सफाईकर्मी के परिवार के किसी भी सदस्य में कोई लक्षण नहीं दिखा है।
जानकारी के अनुसार सफाईकर्मी राष्ट्रपति भवन के एक अधिकारी के दफ्तर में सफाई किया करता था। विभाग ने अधिकारी को भी सेल्फ आईसोलेशन में भेज दिया है। राष्ट्रपति भवन को लेकर विभाग किसी तरह ढील नहीं देना चाहता और इसे गंभीरता से ले रहा है।
रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी